IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से धमाल तो मचा रहे ही हैं, उनके साथ-साथ कुछ अनुभवी स्टार भी कमाल दिखा रहे हैं. कुछ ऐसे भी दिग्गज हैं जिनके लिए यह टूर्नामेंट आखिरी हो सकता है. वह इस सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं. इस लिस्ट में कई बड़े प्लेयर्स शामिल हैं. हम आपको यहां उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनका आईपीएल करियर समाप्त हो सकता है.
इशांत शर्मा
अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने आईपीएल नीलामी में इतिहास रचा. वह आईपीएल 2008 की नीलामी और 2025 की मेगा नीलामी में बिकने वाले एकमात्र क्रिकेटर बने. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने के बाद इशांत शर्मा को गुजरात टाइटन्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा. वह कोलकाता नाइटराइडर्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. इशांत के लिए अब ज्यादा फ्रेंचाइजियां दिलचस्पी नहीं दिखाती हैं. ऐसे में अगर उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा तो उन्हें संन्यास लेना पड़ सकता है.
महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2025 में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. 43 साल की उम्र में भी धोनी का मैदान पर उतरना उनके प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. सीएसके को पांच आईपीएल खिताब दिलाने वाले धोनी ने सब कुछ जीता है. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद वह फिर से चेन्नई के कप्तान बन गए हैं. इसके बावजूद यह तय नहीं है कि वह अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं. धोनी ने इस बारे में हाल ही में कहा है कि वह आईपीएल 2025 के समाप्त होने के बाद अपने शरीर को देखेंगे और फिर आगे का फैसला करेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL में नहीं दिया था किसी भी टीम ने भाव, फिर पाकिस्तान का किया रुख, अब अमेरिका से भी आ गया ऑफर
फाफ डुप्लेसिस
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डुप्सेसिस इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं. इस सीजन में 3 मैचों में उन्होंने 27 की औसत से 81 रन बनाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान को दिल्लीने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा. 40 साल की उम्र में डु प्लेसिस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. वह अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो यह उनका आखिरी सीजन साबित हो सकता है.
रविचंद्रन अश्विन
चेन्नई सुपरकिंग्स में लंबे समय बाद वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने सीजन में 6 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 5 विकेट लिए हैं. अश्विन पहले की तरह प्रभावी नहीं दिख रहे हैं. उनकी गेंदों पर रन भी बन रहे हैं. उन्होंने अब तक इस सीजन में 9.90 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए हैं. हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में अगर सुधारा नहीं आया तो उन्हें आईपीएल से भी संन्यास लेना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में पहली बार खेलेगा भारत का ये खूंखार बल्लेबाज? गेंदबाज मांगते हैं रहम की भीख
मोईन अली
अनुभवी इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली एक और सीजन के लिए आईपीएल में खेलेंगे. उन्हें मेगा ऑक्शन में गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. मोईन अली ने जिस भी टीम के लिए खेला है, उसके लिए प्रभावशाली रहे हैं. बल्ले और गेंद दोनों से कुशल, मोईन अली एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे. हालांकि, अब वह करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं तो उनके लिए यह सीजन आईपीएल सीजन आखिरी हो सकता है.