IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 ने अभी आधा सफर भी तय नहीं किया है और अभी से ही तीन धाकड़ टीमों पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. इन टीमों में ऐसे-ऐसे मैच विनर्स हैं, जो अकेले दम पर गेम पलट सकते हैं, लेकिन अब तक अपने प्रदर्शन से उन्होंने फैंस को निराश किया है. टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले यह टीमें ट्रॉफी जीतने की दावेदार मानी जा रही थीं, लेकिन लगातार हार के साथ इन टीमों के लिए अब टॉप-4 में जगह बनाना भी मुश्किल दिख रहा है. आइए जानते हैं ये तीन टीमें हैं कौन…
टॉप-4 में इन टीमों के नाम
सीजन में 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 में क्रमशः गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हैं. गुजरात और दिल्ली कैपिटल्स के 8-8 अंक हैं, जबकि केकेआर और आरसीबी के 6-6 अंक हैं. दिल्ली को अभी एक इस सीजन कोई हरा नहीं पाया है. गुजरात को एक हार मिली है. वहीं, केकेआर और आरसीबी ने क्रमशः तीन और दो मैच गंवाए हैं. बता दें कि सभी 70 लीग मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 में रहने वाली टीमें ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं.
इन तीन टीमों पर मंडराया बाहर होने का खतरा
तीन धाकड़ टीमें, जिन पर अभी से प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, वो नाम – मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद हैं. इन टीमों का अब तक का सफर बेहद निराशाजनक रहा है. टीमें सिर्फ एक ही मुकाबला अब तक जीत पाई हैं और अंकतालिका में सबसे निचले तीन पायदानों पर हैं. आइए विस्तार से समझते हैं कि क्यों इन तीन चैंपियन टीमों पर अभी से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.
चेन्नई ने गंवाए लगातार 5 मैच
चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की, जब उसने मुंबई इंडियंस को शिकस्त देकर जीत हासिल की. हालांकि, इसके बाद 5 बार की यह चैंपियन टीम जीत की पटरी से ही उतर गई और लगातार 5 मैच गंवा दिए. चेन्नई ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 2 अंक और -1.554 रनरेट के साथ 9वें नंबर पर हैं. सीजन में 8 मैच जीतने वाली टीमें 16 अंक लेकर लगभग प्लेऑफ में जगह बना लेती हैं. CSK के 8 मैच बाकी हैं. अगर यहां से उसे प्लेऑफ में पहुंचना है तो कम से कम 7 मैच जीतने ही होंगे, जिससे उसके 16 अंक हो जाएंगे. अगर CSK सभी 8 मैच जीत लेती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय है, क्योंकि टीम 18 अंक जुटा लेगी. हालांकि, यह आसान नहीं है.
मुंबई इंडियंस की भी हालत खस्ता
चेन्नई की तरह मुंबई इंडियंस भी आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम है. हालांकि, मौजूदा सीजन में अब तक उनका प्रदर्शन देखने लायक नहीं रहा है. हालांकि, टीम ने कई मुकाबलों में कड़ी टक्कर दी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई. मुंबई इंडियंस ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक ही जीत मिली, जो केकेआर के खिलाफ आई थी. MI 2 अंक और -0.010 के रनरेट के साथ अंकतालिका में 8वें नंबर पर हैं. मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे 9 मैचों में से 7 तो जीतने ही होंगे. इसके अलावा अगर 8 मैचों में जीत मिलती है तो उसका प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाएगा.
हैदराबाद का फ्लॉप शो जारी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जबरदस्त अंदाज में आईपीएल 2025 की शुरुआत की, जब उसने अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन का पहाड़ स्कोर खड़ा कर मुकाबला 44 रन से नाम किया. हालांकि, इस मैच के बाद हैदराबाद को अगले 4 मैचों में एक जीत के लिए मोहताज होना पड़ा. हालत ये है कि टीम ने 5 मैच खेल लिए हैं, जिसमें एक जीत के साथ 2 अंक लेकर SRH सबसे घटिया रनरेट (-1.629) के साथ अंकतालिका में बॉटम पर है. अगर उसे प्लेऑफ में पहुंचना है MI की तरह ही बचे 9 मैचों में कम से कम 7 जीत दर्ज करनी होंगी, जिससे उसके 16 अंक हो जाएंगे. वहीं, अगर 8 मैच जीते तो प्लेऑफ का रास्ता क्लियर हो जाएगा.