IPL 2025 Stupid stupid stupid Rishabh Pant imitates Sunil Gavaskar before IPL video creates sensation | IPL 2025: ‘स्‍टुपिड, स्‍टुपिड, स्‍टुपिड…’, आईपीएल से पहले किसके ऊपर बरसे पंत? Video ने मचाई सनसनी

admin

IPL 2025 Stupid stupid stupid Rishabh Pant imitates Sunil Gavaskar before IPL video creates sensation | IPL 2025: 'स्‍टुपिड, स्‍टुपिड, स्‍टुपिड...', आईपीएल से पहले किसके ऊपर बरसे पंत? Video ने मचाई सनसनी



Rishabh Pant Sunil Gavaskar: आईपीएल 2025 का रोमांच 22 मार्च को शुरू होगा. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले अधिकतर खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से जुड़ गए हैं. सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो भी सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के नए कप्तान ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गावस्कर ने की थी आलोचना
पंत टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 में 1-3 से मिली हार के दौरान बल्ले से उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में चौथे टेस्ट के दौरान फैंसी शॉट खेलने की कोशिश में आउट होने पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पंत की कड़ी आलोचना की थी. अब भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ने गावस्कर की नकल की है. इसका वीडियो वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें: IPL Captains Salary: 27 करोड़ का कप्तान…आईपीएल में किस कैप्टन की कितनी सैलरी? यहां देख लें पूरी लिस्ट
गावस्कर की नकल
पंत के आउट होने पर गावस्कर ने उन्हें बेवकूफ बताया था. उन्होंने कमेंट्री के दौरान गुस्से में कहा था, ”स्‍टुपिड, स्‍टुपिड, स्‍टुपिड.” अब आईपीएल 2025 से पहले एक प्रमोशनल वीडियो में पंत खुद गावस्कर की लाइन की नकल करते हुए देखे जा सकते हैं, फिर भी उनके चेहरे पर एक मुस्कान है. क्रिकेट फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में पंत ने इतना ही कहा है.
 
 
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 17, 2025
 
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के एक्स-कैप्टन को इस टीम ने बनाया उपकप्तान, मेगा ऑक्शन में हुआ था 5 करोड़ का नुकसान
27 करोड़ रुपये में लखनऊ ने खरीदा
आईपीएल के आगामी सीजन में पंत पर सबकी नजर रहेगी. दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के साथ नौ साल बिताने के बाद पंत को मेगा ऑक्शन में संजीव गोयनका की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. नए सीजन की शुरुआत से पहले पंत को फ्रेंचाइजी का कप्तान भी बनाया गया. पंत फिलहाल टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 दोनों ही प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में 155 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए थे. हालांकि, उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. दिल्ली अंक तालिका में छठे स्थान पर ही रहा था.



Source link