IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ आईपीएल का भी खुमार छाया हुआ है. 13 फरवरी को सोशल मीडिया पर आईपीएल 2025 का बज देखने को मिला. क्योंकि एक तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम ने अपने नए कप्तान का ऐलान किया. वहीं, दूसरी तरफ आईपीएल 2025 के शेड्यूल को लेकर भी बड़ी खबर आ चुकी है. मेगा टूर्नामेंट को लेकर पूरा शेड्यूल कभी भी जारी हो सकता है. 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज हो जाएगा. आईए जानते हैं कि पहला मुकाबला किन टीमों के बीच खेला जाएगा.
KKR का किससे होगा सामना?
आईपीएल का आगाज 22 मार्च को होगा, जब फैंस के लिए वीकेंड पैसा वसूल साबित होने वाला है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला मैच खेला जाएगा. इस मैदान पर डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर और आरसीबी के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. आरसीबी ने अपने नए कप्तान के रूप में रजत पाटीदार को चुना है जो केकेआर के खिलाफ उद्घाटन मैच खेलने के लिए तैयार होंगे.
उसी दिन दूसरा मैच
22 मार्च को दो टीमें भिड़ेंगी, दूसरा मुकाबला दोपहर को पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने फ्रेंचाइजी के साथ प्रमुख खेलों की तारीखें साझा की हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट में आगे बताया गया कि आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही 25 मई को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें… CT 2025: न अनुष्का.. न रितिका, चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिकेटर्स की फैमिली का रोमांच किरकिरा, आया बड़ा अपडेट
बदल गई तारीख
रिपोर्ट के मुताबिक तारीखों में बदलाव हुआ है. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इशारा किया था कि मेगा टूर्नामेंट का आगाज 23 मार्च को होगा. लेकिन पता चला है कि तारीख में बदलाव हुआ है. पूरा कार्यक्रम एक या दो दिन में आने की उम्मीद है.