LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) से पहले फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ा दांव खेल दिया है. टीम के मालिक संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने सोमवार को द हंड्रेड फ्रैंचाइज़, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को चलाने के लिए लंकाशायर के साथ साझेदारी करने की दौड़ जीत ली. एक रिपोर्ट में बताया गया कि आरपीएसजी ग्रुप ने फ्रैंचाइज़ में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई.
खर्च कर दिए अरबों रुपये
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार आरपीएसजी ग्रुप, जिसने शुक्रवार को लंदन स्पिरिट के लिए असफल बोली लगाई थी. लेकिन आखिरकार मैनचेस्टर स्थित हंड्रेड टीम में लगभग 116 मिलियन पाउंड (लगभग 1251 करोड़ रुपये से अधिक) में हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इसके लिए लंकाशायर और आरपीएसजी ग्रुप ने एक लोन की शर्त भी रखी थी, जो इस बोली में काफी काम आई.
क्या थी शर्त?
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘दोनों पक्ष (लंकाशायर और आरपीएसजी ग्रुप) अब आठ सप्ताह की अनन्य अवधि में प्रवेश करेंगे, जिसमें वे सौदे की सटीक शर्तों पर चर्चा करेंगे. लंकाशायर ने पहले सुझाव दिया था कि वे ओरिजिनल्स में अपनी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के बारे में चर्चा के लिए तैयार हैं, अगर कीमत इतनी अधिक हो कि वे अपने बैंक ऋण का एक बड़ा हिस्सा चुका सकें.’
ये भी पढ़ें… विराट का विकेट लेना बाएं हाथ का खेल, बस ड्राइवर के ट्रैप से हो गए चित, पेसर के कंधे पर रखकर चलाई ‘बंदूक’
अच्छे पार्टनर की तलाश में था क्लब
क्लब ने कहा, ‘हम एक बेहतरीन भागीदार हासिल करने पर बहुत ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. आदर्श रूप से आईपीएल से और आरपीएसजी पिछले कुछ समय से हमारा पसंदीदा बोलीदाता रहा है. हम परिणाम से खुश हैं और एक रोमांचक भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं. साथ मिलकर, हम मैनचेस्टर और व्यापक उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के लोगों के लिए एक बहुत ही खास क्रिकेट टीम बनाने की साझा महत्वाकांक्षा रखते हैं.’ आरपीएसजी ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक गोयनका ने 2022 में SA20 में डरबन फ्रैंचाइज़ी खरीदने से पहले 2021 में आईपीएल में लखनऊ फ्रैंचाइज़ी को 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा था.