IPL 2025 Sanju Samson calls Vaibhav Suryavanshi future of Team India makes big statement on Rahul Dravid | IPL 2025: संजू सैमसन ने इस प्लेयर को बताया टीम इंडिया का फ्यूचर, द्रविड़ पर दिया बड़ा बयान

admin

IPL 2025 Sanju Samson calls Vaibhav Suryavanshi future of Team India makes big statement on Rahul Dravid | IPL 2025: संजू सैमसन ने इस प्लेयर को बताया टीम इंडिया का फ्यूचर, द्रविड़ पर दिया बड़ा बयान



IPL 2025 Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिलाड़ियों को रिलीज करने के नियम से खुश नहीं हैं. उन्होंने इसे खत्म करने की वकालत की है. सैमसन को इस बात का गम है कि टीम के पूर्व साथी जोस बटलर अब उनके साथ नहीं खेलेंगे. राजस्थान ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. गुजरात टाइटंस ने बटलर ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में खरीदा था. सैमसन ने 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की भी जमकर तारीफ की और कहा कि वह भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं. इसके अलावा राजस्थान के कप्तान ने राहुल द्रविड़ की वापसी पर भी खुशी जताई.
वैभव सूर्यवंशी की तारीफ
रॉयल्स ने नीलामी में 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को टीम में शामिल कर काफी सुर्खियां बटोरीं. सैमसन ने कहा कि यह खिलाड़ी बड़ी छलांग के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ”वह बहुत आत्मविश्वास से भरा हुआ खिलाड़ी है. वह अकादमी में सहजता से छक्के लगाता है. यह उसका समर्थन करने और एक बड़े भाई की तरह उसके साथ रहने के बारे में है. वह इस स्तर के लिए तैयार दिखता है. हो सकता है कि कुछ वर्षों में वह भारत के लिए खेले.”
बटलर के नहीं होने से निराश सैमसन
सैमसन और बटलर ने सात साल तक रॉयल्स के लिए एक साथ खेलते नजर आए, लेकिन टीम ने पिछले साल लीग की नीलामी से पहले इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया. सैमसन ने एक इंटरव्यू में कहा, “आईपीएल आपको एक टीम का नेतृत्व करने और उच्चतम स्तर पर खेलने के साथ-साथ करीबी दोस्त बनाने का भी मौका देता है. बटलर मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक है. हमने सात साल तक साथ खेला. इस दौरान हमारी बल्लेबाजी साझेदारी का समय ही इतना लंबा है कि हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझ गए थे.”
ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्रिकेट खेल रहे थे राहुल द्रविड़, आईपीएल से पहले लग गई गहरी चोट, अब ऐसी है हालत
सैमसन ने बटलर को बताया बड़ा भाई
सैमसन ने कहा, ”वह मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह हैं. जब भी मुझे कोई संदेह होता, मैं उनसे बात करता. जब मैं कप्तान बना (2021 में), तो वह मेरे उप-कप्तान थे और उन्होंने मुझे एक अच्छा कप्तान बनने में मदद की.” सैमसन ने कहा कि बटलर को जाने देना उनके लिए सबसे मुश्किल फैसलों में से एक था. रॉयल्स ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें सैमसन के साथ यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा शामिल हैं.
‘मैं अभी भी इससे उबर नहीं पाया हूं’
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने कहा, “उन्हें (बटलर) जाने देना मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण फैसलों में से एक रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान मैंने उनसे कहा था कि मैं अभी भी इससे उबर नहीं पाया हूं. अगर मैं आईपीएल में एक चीज बदल सकता, तो मैं हर तीन साल में खिलाड़ियों को रिलीज करने के नियम को बदल देता. इसके हालांकि अपने सकारात्मक पहलू भी हैं, लेकिन आप व्यक्तिगत स्तर पर वह जुड़ाव, वह रिश्ता खो देते हैं जो आपने सालों में बनाया था. वह परिवार का हिस्सा रहे हैं. मैं इससे ज्यादा क्या कह सकता हूं?”
ये भी पढ़ें: IPL से पहले आई बुरी खबर! दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन, क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर
द्रविड़ से जुड़कर खुश हैं सैमसन
सैमसन को ड्रेसिंग रूम में बटलर की सेवाएं नहीं मिलेंगी, लेकिन वह टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ फिर से जुड़कर खुश हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, “राहुल सर ही थे जिन्होंने ट्रायल्स में मुझे पहचाना. वह मेरे पास आए और कहा- क्या तुम मेरी टीम के लिए खेल सकते हो? तब से अब तक टीम में हूं. मैं फ्रेंचाइजी का कप्तान हूं और वह वापस आ रहे हैं. मैंने एक खिलाड़ी के तौर पर राजस्थान की टीम में उनके नेतृत्व में खेला है. उनके भारतीय टीम के कोच रहते मैं राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहा हूं. एक कप्तान-कोच का रिश्ता बहुत खास होता है और मैं उनसे बहुत कुछ सीखने के लिए बहुत उत्सुक हूं.”



Source link