IPL 2025: आईपीएल 2025 के आगाज में कुछ ही घंटो का समय बाकी है. सभी टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं. इस बीच राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए बुरी खबर आ गई है. टीम के कप्तान संजू सैमसन शुरुआती मुकाबलों में कप्तानी नहीं करेंगे बल्कि 22 साल के युवा बल्लेबाज को टीम की कमान सौंपी जाएगी. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पिछले सीजन में खूब नाम कमाया है. राजस्थान रॉयल्स ने कंफर्म किया कि सैमसन बतौर बल्लेबाज शुरुआती तीन मुकाबलों में खेलते नजर आएंगे.
राजस्थान रॉयल्स का चौंकाने वाला ऐलान
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कंफर्म कर दिया है कि संजू सैमसन शुरुआती 3 मुकाबलों में कप्तानी करते नहीं नजर आएंगे. संजू 22 साल के युवा रियान पराग की कप्तानी में खेलेंगे. रियान पराग ने पिछले सीजन में अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से खूब नाम कमाया. अब उन्हें टीम की कमान सौंप दी गई है.
क्यों हुआ ये बड़ा बदलाव
राजस्थान ने संजू सैमसन का टीम के साथ बातचीत का वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैं अगले 3 मुकाबलों के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हूं. टीम में बहुत सारे लीडर्स हैं. पिछले कुछ सालों से कई लोग हैं जिन्होंने टीम का ध्यान रखा है. लेकिन अगले तीन मैच में रियान टीम को लीड करेंगे. वह ये कर सकता है, मैं उम्मीद करूंगा हर कोई उसे सपोर्ट करेगा. ‘
(@rajasthanroyals) March 20, 2025