आईपीएल 2025 के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हराकर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवरों में 205 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब की टीम सिर्फ 155 रन ही बना सकी और मैच हार गई. पंजाब की इस सीजन में यह पहली हार है. राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल की 45 गेंदों पर 67 रन की तूफानी पारी खेली.
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य (0) और कप्तान श्रेयस अय्यर (10) आउट हो गए. दोनों को जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद संदीप शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस (1) और कुमार कार्तिकेय ने प्रभसिमरन सिंह (17) को आउट कर पंजाब की कमर तोड़ दी.
नेहल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल संभाली पारी43 पर चार विकेट गंवाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने नेहल वढेरा के साथ मिलकर पंजाब की पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया. इसी बीच नेहल वढेरा ने अपना अर्धशतक लगाया. दोनों बल्लेबाजों ने कुछ आक्रमक शॉट्स भी खेले, लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके. दोनों ने 52 गेंदों पर 88 रन की पार्टनरशिप की. 131 के स्कोर में टीम को दो और बड़े झटके लगे. ग्लेन मैक्सवेल और नेहल वढेरा लगातार दो गेंदों पर आउट हो गए. मैक्सवेल ने 30 रन बनाए, जबकि वढेरा 62 ने रन बनाए. इसके बाद पंजाब का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 155 रन ही बना सकी. राजस्थान की तरह से जोफ्रा आर्चर ने 3, जबकि संदीप शर्मा और महेश तीक्षणा ने 2-2 विकेट झटके.
राजस्थान की पारीइससे पहले, पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन राजस्थान के ओपनरों जायसवाल और संजू सैमसन ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 89 रन की बड़ी पार्टनरशिप कर डालीय सैमसन ने 26 गेंदों पर 38 रन में छह चौके लगाए, जबकि जायसवाल ने 45 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 67 रन बनाए. दोनों ओपनरों को लॉकी फर्ग्यूसन ने पवेलियन भेजा. इसके बाद के बल्लेबाजों ने भी ओपनरों के काम को जारी रखते हुए स्कोर को आगे बढ़ाते गए. रियान पराग ने 25 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए, जबकि नीतीश राणा 12 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, शिमरॉन हेटमायर ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाये और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 13 रन बनाए. राजस्थान के सभी बल्लेबाजों ने जबरदस्त पारी खेली है और 200 के पार एक बेहतरीन स्कोर तक पहुंचाया है. यह इस मैदान पर चौथा 200+ का स्कोर है, जबकि आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ है.