IPL 2025 Riyan Parag will lose captaincy Sanju Samson is fit will take over Full command of Rajasthan Royals | रियान पराग से छिन जाएगी कप्तानी, फिट हो गया राजस्थान रॉयल्स का ‘बाहुबली’, संभालेगा टीम की कमान

admin

IPL 2025 Riyan Parag will lose captaincy Sanju Samson is fit will take over Full command of Rajasthan Royals | रियान पराग से छिन जाएगी कप्तानी, फिट हो गया राजस्थान रॉयल्स का 'बाहुबली', संभालेगा टीम की कमान



IPL 2025 Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 के बीच एक बड़ी खुशखबरी आई है. उसके नियमित कप्तान संजू सैमसन अब पूरी तरह फिट हो गए. वह टूर्नामेंट के बाकी मैचों में कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाने वाले रियान पराग अब सिर्फ बतौर प्लेयर ही मैचों में खेलेंगे. उनसे कप्तानी वापस ले ली जाएगी.
एनसीए से मिली मंजूरी
सैमसन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विकेटकीपिंग करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मंजूरी मिल गई है. इससे वह राजस्थान के कप्तान के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच फरवरी में खेली गई टी20 सीरीज के दौरान तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सैमसन के दाहिने हाथ की बीच की उंगली पर चोट लग गई थी जिसकी उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. सैमसन बड़ी पारी खेलने के बाद अपनी बाजुओं को दिखाने के लिए मशहूर हैं. इस कारण उन्हें ‘बाहुबली’ भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: हार्दिक टी20 में नंबर-1 ऑलराउंडर, वरुण चक्रवर्ती का जलवा, तिलक-सूर्या से आगे अभिषेक शर्मा
राजस्थान रॉयल्स का बयान
राजस्थान रॉयल्स ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को विकेटकीपिंग करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मंजूरी मिल गई है. वह टीम के पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच में कप्तान के रूप में वापसी करेंगे.”
ये भी पढ़ें: क्या इंग्लैंड दौरे में रोहित शर्मा को करनी चाहिए कप्तानी? सपोर्ट में उतरा वर्ल्ड कप विजेता कप्तान, बताया कारण
पंजाब किंग्स से अगला मुकाबला
सैमसन राजस्थान के आईपीएल में पहले तीन मैच में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेले थे तथा रियान पराग ने उनकी जगह कप्तानी का दायित्व संभाला था. राजस्थान को पहले तीन मैच में से दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वह अब अगले मुकाबले में 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगा.



Source link