IPL 2025 Retention Latest Retained Players List Biggest Stars Shocking Picks and More | IPL Retention: कोहली से भी ज्यादा पैसे ले गया ये खिलाड़ी, राहुल-अय्यर-पंत OUT, देखें रिटेन हुए प्लेयर्स की फुल लिस्ट

admin

IPL 2025 Retention Latest Retained Players List Biggest Stars Shocking Picks and More | IPL Retention: कोहली से भी ज्यादा पैसे ले गया ये खिलाड़ी, राहुल-अय्यर-पंत OUT, देखें रिटेन हुए प्लेयर्स की फुल लिस्ट



IPL 2025 Retention: आईपीएल 2025 सीजन के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट गुरुवार (31 अक्टूबर) को जारी हो गई. महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज प्लेयर फिर से आईपीएल में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. दूसरी ओर, तीन कप्तानों की छुट्टी भी हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने केएल राहुल और कोलकाता नाइटराइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रीलीज कर दिया. अय्यर की कप्तानी में कोलकाता की टीम पिछली बार चैंपियन बनी थी.
3 खिलाड़ियों को मिले 20 करोड़ रुपये से ज्यादा
10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें से सिर्फ 3 प्लेयर्स को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन को रिकॉर्ड 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उनके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिग्गज प्लेयर विराट कोहली और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने निकोलस पूरन को 21-21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
43 साल के धोनी फिर दिखेंगे
आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में एक महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में धमाका करने के लिए तैयार हैं. 43 साल के इस दिग्गज को चेन्नई ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. धोनी अनकैप्ड प्लेयर कोटे में रिटेन हुए हैं. आईपीएल ने इस साल अपने पुराने नियम को फिर से लागू कर दिया था, जिसमें यह लिखा था कि जो भारतीय खिलाड़ी 5 साल से इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है वह अनकैप्ड प्लेयर की कैटेगरी में आएगा. धोनी ने अपना पिछला इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था. चेन्नई ने उनके अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना को रिटेन किया है.
ये भी पढ़ें: W, W, W, W, W, W…ऑस्ट्रेलिया के अनजान बॉलर ने भारत को दिया सदमा, दिवाली पर फुस्स पटाखा साबित हुए बल्लेबाज
हार्दिक पांड्या ही रहेंगे कप्तान
मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उनके बाद हार्दिक पांड्या और सूर्याकुमार यादव को 16.35-16.15 करोड़ रुपये मिले हैं. पूर्व कप्तान और टीम को 5 बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को टीम ने 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. तिलक वर्मा के लिए मुंबई को 8 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं. रिटेंशन के बाद कोच महेला जयवर्धने ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि अगले सीजन में भी हार्दिक पांड्या ही टीम के कप्तान रहेंगे.
 

— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2024
 
ये भी पढ़ें: Video: 1 बॉल में 10 रन! साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश टेस्ट मैच में अजीब ड्रामा, कैसे हुआ ये चमत्कार?
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन: 18 करोड़ रुपयेयशस्वी जायसवाल: 18 करोड़ रुपयेरियान पराग: 14 करोड़ रुपयेध्रुव जुरेल: 14 करोड़ रुपयेशिमरॉन हेटमायर: 11 करोड़ रुपयेसंदीप शर्मा: 4 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंसराशिद खान: 18 करोड़ रुपयेशुभमन गिल: 16.5 करोड़ रुपयेसाई सुदर्शन: 8.5 करोड़ रुपयेराहुल तेवतिया: 4 करोड़ रुपयेशाहरुख खान: 4 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइटराइडर्सरिंकू सिंह: 13 करोड़ रुपयेवरुण चक्रवर्ती: 12 करोड़ रुपयेसुनील नरेन: 12 करोड़ रुपयेआंद्रे रसेल: 12 करोड़ रुपयेहर्षित राणा: 4 करोड़ रुपयेरमनदीप सिंह: 4 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जाएंट्सनिकोलस पूरन: 21 करोड़ रुपयेरवि बिश्नोई: 11 करोड़ रुपयेमयंक यादव: 11 करोड़ रुपयेमोहसिन खान: 4 करोड़ रुपयेआयुष बदोनी: 4 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्सअक्षर पटेल: 16.5 करोड़ रुपयेकुलदीप यादव: 13.25 करोड़ रुपयेट्रिस्टन स्टब्स: 10 करोड़ रुपयेअभिषेक पोरेल: 4 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुविराट कोहली: 21 करोड़ रुपयेरजत पाटीदार: 11 करोड़ रुपयेयश दयाल: 5 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंसजसप्रीत बुमराह- 18 करोड़ रुपयेसूर्यकुमार यादव- 16.35 करोड़ रुपयेहार्दिक पांड्या- 16.35 करोड़ रुपयेरोहित शर्मा- 16.30 करोड़ रुपयेतिलक वर्मा- 8 करोड़ रुपये रुपये
पंजाब किंग्सशशांक सिंह: 5.5 करोड़ (अनकैप्ड)प्रभसिमरन सिंह : 4 करोड़ (अनकैप्ड)
सनराइजर्स हैदराबादपैट कमिंस: 18 करोड़ रुपयेअभिषेक शर्मा: 14 करोड़ रुपयेनीतीश रेड्डी: 6 करोड़ रुपयेहेनरिच क्लासेन: 23 करोड़ रुपयेट्रेविस हेड: 14 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपरकिंग्सऋतुराज गायकवाड़- 18 करोड़ रुपयेमथीशा पथिराना- 13 करोड़ रुपयेशिवम दुबे- 12 करोड़ रुपयेरवींद्र जडेजा- 18 करोड़ रुपयेमहेंद्र सिंह धोनी- 4 करोड़ रुपये.



Source link