IPL 2025 Retention and Release player List Kolkata Knight Riders KKR Rinku Singh record price Shreyas iyer out | IPL KKR Retention: 55 लाख से डायरेक्ट 13 करोड़…मालमाल हुआ यह स्टार, शाहरुख खान ने खोल दी तिजोरी

admin

IPL 2025 Retention and Release player List Kolkata Knight Riders KKR Rinku Singh record price Shreyas iyer out | IPL KKR Retention: 55 लाख से डायरेक्ट 13 करोड़...मालमाल हुआ यह स्टार, शाहरुख खान ने खोल दी तिजोरी



IPL 2025 Retention and Release player List Kolkata Knight Riders: आईपीएल में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हुए अपने रिटेंशन की घोषणा की है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फ्रैंचाइजी ने पिछले सीजन में अपना तीसरा खिताब जीता था. अब टीम ने उन्हें रीलीज कर दिया है. वह अगले सीजन में किसी दूसरी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. कोलकाता ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन करके अपने आरटीएम के ऑप्शन को भी खत्म कर दिया. अब ऑक्शन में टीम आरटीम का इस्तेमाल नहीं कर सकती है. 
रिंकू के लिए खोला खजाना
कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को रिटेन किया है. केकेआर ने अपने सुपरस्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है. बाएं हाथ का यह खिलाड़ी 2018 से फ्रैंचाइजी का हिस्सा है. बल्ले और फील्डवर्क के साथ अपनी निरंतरता के बाद उन्हें सैलरी में भारी बढ़ोतरी हुई है. फ्रेंचाइजी ने उनके लिए खजाना खोल दिया है. पिछले साल रिंकू की सैलरी 55 लाख रुपये थी. वह इस बार 13 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Retention: कोहली से भी ज्यादा पैसे ले गया ये खिलाड़ी, राहुल-अय्यर-पंत OUT, देखें रिटेन हुए प्लेयर्स की फुल लिस्ट
रिंकू के साथ ये खिलाड़ी भी रिटेन
रिंकू ने केकेआर के लिए 45 मैच खेले हैं और 143.34 की स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं. उनके नाम 4 अर्धशतक हैं. रिंकू को टीम को मालिक शाहरुख खान काफी पसंद करते हैं. रिंकू बाद सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल 12-12 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं. हर्षित और रमनदीप सिंह के लिए केकेआर ने 4-4 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
 

— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 31, 2024
 
ये भी पढ़ें: IND vs SA T20 Series: साउथ अफ्रीका की टीम में 2 खूंखार बॉलर्स की वापसी, इस नए प्लेयर को मिला मौका
केकेआर के रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, सुयश शर्मा, मिचेल स्टार्क, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, केएस भरत, रहमनुल्लाह गुरबाज.
आईपीएल 2024 में केकेआर का प्रदर्शन
केकेआर की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुए सीजन के फाइनल में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 जीता था. कोलकाता स्थित फ्रैंचाइजी ने 20 अंकों और 9 जीत के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर रहते हुए लीग राउंड का समापन किया था. टीम ने सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बनाई थी. उसने सफर का समापन ट्रॉफी जीतकर किया था.



Source link