IPL 2025 RCB vs KKR Match Eden Gardens Tournament set to begin on March 22|बेंगलुरु और कोलकाता के बीच IPL 2025 का पहला मैच, 25 मई को हो सकता है फाइनल: रिपोर्ट्स| Hindi News

admin

IPL 2025 RCB vs KKR Match Eden Gardens Tournament set to begin on March 22|बेंगलुरु और कोलकाता के बीच IPL 2025 का पहला मैच, 25 मई को हो सकता है फाइनल: रिपोर्ट्स| Hindi News



IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च को मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स पर मैच से होगा जबकि फाइनल भी 25 मई को इसी मैदान पर खेला जाएगा. इस साल भी धर्मशाला और गुवाहाटी में IPL 2025 के कुछ मैच होंगे. मुल्लांपुर के बाद धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू मैदान है, जबकि राजस्थान रॉयल्स जयपुर के अलावा गुवाहाटी में भी मैच खेलती है.
IPL 2025 को लेकर बड़ी खबर
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने अभी कार्यक्रम जारी नहीं किया है, लेकिन अगले सप्ताह की शुरुआत में पूरा कार्यक्रम आने की उम्मीद है. पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी.
रजत पाटीदार के हाथों में आरसीबी की कमान
चेन्नई की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में होगी जबकि मुंबई की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे. श्रेयस अय्यर के पंजाब किंग्स में जाने के बाद केकेआर ने अभी तक कप्तान का ऐलान नहीं किया है. आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसी की जगह रजत पाटीदार के हाथ में होगी.
आरसीबी के खिलाफ केकेआर का दबदबा
पिछले साल आरसीबी ने लीग स्टेज में चौथा स्थान हासिल किया था. आरसीबी ने पहले लगातार छह मैच हारने के बाद छह जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन वे एलिमिनेटर हार गए. कोलकाता में आरसीबी के खिलाफ केकेआर का दबदबा रहा है, उन्होंने ईडन गार्डन्स में अपने 12 मैचों में से आठ जीते हैं. पीबीकेएस, जिसके पास श्रेयस और रिकी पोंटिंग के रूप में एक नया कप्तान और कोच है, अपने तीन घरेलू मैच धर्मशाला में खेलेगा. हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत मैदान पर हर सीजन में खेले जाने वाले दो मैचों से एक अधिक. उनके शेष चार घरेलू मैच पंजाब के मुल्लानपुर में होंगे.



Source link