ipl 2025 rcb vs dc predicted playing 11 royal challengers bengaluru vs delhi capitals live streaming | RCB vs DC: IPL में आज कांटे की टक्कर… दिल्ली का विजयरथ रोक पाएगी RCB? ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

admin

ipl 2025 rcb vs dc predicted playing 11 royal challengers bengaluru vs delhi capitals live streaming | RCB vs DC: IPL में आज कांटे की टक्कर... दिल्ली का विजयरथ रोक पाएगी RCB? ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11



RCB vs DC IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने को तैयार है. दोनों टीमों के बीच पिछला इतिहास साफ तौर पर आरसीबी के पक्ष में रहा है. 2021 के बाद से हुए 6 मुकाबलों में 5 जीत हासिल कर RCB ने अपनी ताकत साबित की है. कुल 31 आमने-सामने मुक़ाबलों में भी आरसीबी ने 19 बार बाजी मारी है. बेंगलुरु में खेले गए 12 मुकाबलों में 7 जीत के साथ घरेलू माहौल भी उनके पक्ष में रहा है. 
दिल्ली को अब तक कोई नहीं हरा पाया
अक्षर पटेल की अगुवाली वाली दिल्ली की टीम इस बार नए इरादों और ऊर्जा के साथ खेल रही है. इस टीम के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि सीजन में अब तक उसे कोई भी टीम शिकस्त देने में कामयाब नहीं हुई है. दिल्ली ने तीन मैच अब तक खेले हैं और तीनों ही जीते हैं. ऐसे में उसकी नजरें आरसीबी को रौंदकर जीत का चौका लगाने और अपने दबदबे को कायम रखने पर होंगी. हालांकि, आरसीसी को भी कम नहीं आंका जा सकता जो 4 में से तीन मैच जीत चुकी है.
कैसी हो सकती है पिच ?
चिन्नास्वामी की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए माकूल मानी जाती है. छोटी बाउंड्री और अच्छा बाउंस बल्लेबाजों की मदद करता है. बेंगलुरु के इस मैदान पर आईपीएल 2024 के बाद से खेले गए 8 मुकाबलों में पहले और दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीमों को बराबर जीत मिली है, लेकिन पहली पारी का औसत स्कोर 193 रन है. आईपीएल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 287/3 यहीं बना है, जो इस मैदान के बल्लेबाजी स्वर्ग होने की गवाही देता है. यहां हर मैच में औसतन 21 छक्के लगते हैं और 200+ स्कोर तीन बार बन चुके हैं.
डुप्लेसिस की हो सकती है वापसी
DC के पिछले मुकाबले में फाफ डुप्लेसिस फिट नहीं थे, इस कारण से वह प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे. अगर वह फिट होते हैं तो उन्हें इस मैच में मौका मिल सकता है. हालांकि, उनकी वापसी DC के लिए एक सुखद सिरदर्द की तरह होगी. पिछले मैच में CSK के खिलाफ केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए कमाल की पारी खेली थी और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी बने थे. क्या डुप्लेसिस की वापसी के बाद वह वापस नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे? यह देखना दिलचस्प होगा.
दिल्ली कैपिटल्स (संभावित प्लेइंग-11): केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी/फाफ डुप्लेसी, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.
RCB की टीम में बदलाव की कोई संभावना नहीं
बाकी किसी भी सीजन की तुलना में इस बार आरसीबी की टीम काफी कम बदलाव करते हुए नजर आ रही है. वह एक अच्छी लय में है. पिछले मुकाबले में भी एक करीबी मैच को उन्होंने काफी अच्छी तरह से जीता. उम्मीद यही है कि वे अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करेंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (संभावित प्लेइंग-11): फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या , भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.



Source link