ipl 2025 points table gujarat titans replace delhi capitals become no 1 after gt vs rr match csk mi | दिल्ली से छीनी गद्दी.. गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 में पहना नंबर-1 का ताज, इन टीमों का बंटाधार

admin

ipl 2025 points table gujarat titans replace delhi capitals become no 1 after gt vs rr match csk mi | दिल्ली से छीनी गद्दी.. गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 में पहना नंबर-1 का ताज, इन टीमों का बंटाधार



IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में अपने होम ग्राउंड पर खेलते हुए शुभमन गिल की कमान वाली गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से धूल चटा दी. इसके साथ ही गुजरात ने जीत का चौका लगाया और अंकतालिका में नंबर-1 का ताज भी हासिल कर लिया. गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स से नंबर-1 की गद्दी छीनी. सीजन में चार मैच जीतने वाली गुजरात पहली टीम बनी है.
 
जीत के चौके से नंबर-1 गुजरात
 
गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें चार जीत मिली हैं. उसके 8 अंक हो गए हैं और अंकतालिका में टॉप पर है. वहीं, दिल्ली अब दूसरे नंबर पर आ गई है, जिसके 4 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हैं. टॉप-4 में बाकी दो टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स हैं, जो क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. दोनों ही टीमों के 6-6 अंक हैं. हालांकि, आरसीबी का रनरेट बेहतर है, जिसकी वजह से टीम तीसरे नंबर पर है.
 
लखनऊ ने भी जीते तीन मैच
 
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी तीन जीत के साथ 6 अंक हासिल कर लिए हैं. एलएसजी 5वें नंबर पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें चार-चार अंक लेकर क्रमशः छठे और सातवें नंबर पर हैं. दोनों टीमों ने 5-5 मैच खेल लिए हैं, जिसमें दो जीत और तीन हार मिली हैं.
 
इन टीमों का बंटाधार
 
टूर्नामेंट की दो सबसे कामयाब टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की इस सीजन में हालत खस्ता है. दोनों ने ही 5-5 मैच खेल लिए हैं, जिसमें सिर्फ एक ही जीत नसीब हुई है. मुंबई की टीम 8वें और चेन्नई 9वें नंबर पर है. वहीं, पिछले साल की रनरअप सनराइजर्स हैदराबाद सबसे फिसड्डी बनी हुई है. उसने भी 5 मैचों में एक ही जीत हासिल की है, लेकिन रनरेट बहुत खराब है, जिसके चलते आखिरी पायदान पर है.
 
23 मैचों के बाद IPL 2025 की अंकतालिका
 
गुजरात टाइटंस – 8 अंक (5 मैच – 4 जीत, 1 हार) रननेट +1.413
दिल्ली कैपिटल्स – 6 अंक (3 मैच – 3 जीत, 0 हार) रननेट +1.257
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 6 अंक (4 मैच – 3 जीत, 1 हार) रननेट +1.015
पंजाब किंग्स – 6 अंक (4 मैच – 3 जीत, 1 हार) रननेट +0.289
लखनऊ सुपर जायंट्स – 6 अंक (5 मैच – 3 जीत, 1 हार) रननेट +0.078
कोलकाता नाइट राइडर्स – 4 अंक (5 मैच – 2 जीत, 3 हार) रननेट – 0.056
राजस्थान रॉयल्स – 4 अंक (5 मैच – 2 जीत, 3 हार) रननेट -0.733
मुंबई इंडियंस – 2 अंक (5 मैच – 1 जीत, 4 हार) रननेट -0.010
चेन्नई सुपर किंग्स – 2 अंक (5 मैच – 1 जीत, 4 हार) रननेट -0.889
सनराइजर्स हैदराबाद – 2 अंक (5 मैच – 1 जीत, 4 हार) रननेट  1.629



Source link