IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है. अभी तक सिर्फ 5 ही मैच खेले गए हैं, लेकिन इन मैचों से यह साफ हो गया कि बचे सीजन में रोमांच की सारी हदें पारी होने वाली हैं. टूर्नामेंट में सभी 10 टीमों ने अपना एक-एक मुकाबला खेल लिया है. इसी के साथ प्लेऑफ की रेस भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं सीजन के 5 मैचों के बाद सभी टीमों की रैंकिंग क्या है? साथ ही यह भी जानेंगे कि ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन आगे है?
इन 5 टीमों का जीत से आगाज
सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ सीजन की शुरुआत करते हुए महत्वपूर्ण 2-2 अंक अर्जित कर लिए हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
5 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल
सनराइजर्स हैदराबाद – 2 अंक (+2.200 रन रेट)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 2 अंक (+2.137 रन रेट)पंजाब किंग्स – 2 अंक (+0.550 रन रेट)चेन्नई सुपर किंग्स – 2 अंक (+0.493 रन रेट)दिल्ली कैपिटल्स – 2 अंक (+0.371 रन रेट)लखनऊ सुपर जायंट्स – 0 अंक (-0.371 रन रेट)मुंबई इंडियंस – 0 अंक (-0.493 रन रेट)गुजरात टाइटंस – 0 अंक (-0.550 रन रेट)कोलकाता नाइटराइडर्स – 0 अंक (-2.137 रन रेट)राजस्थान रॉयल्स – 0 अंक (-2.200 रन रेट)
ऑरेंज कैप की रेस में ये 5 बल्लेबाज
ईशान किशन (सनराइजर्स हैदराबाद) – 106 रनश्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स) – 97 रननिकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स) – 75 रनसाई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस) – 74 रनमिचेल मार्श (दिल्ली कैपिटल्स) – 72 रन
पर्पल कैप की रेस में ये 5 गेंदबाज
नूर अहमद (गुजरात टाइटंस) – 4 विकेटखलील अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स) – 3 विकेट क्रुणाल पांड्या (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) – 3 विकेट रविश्रीनिवासन साई किशोर (गुजरात टाइटंस) – 3 विकेट विग्नेश पुथुर (मुंबई इंडियंस) – 3 विकेट