Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में जीत का चौका लगा दिया है. उसने बुधवार (23 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की. यह सीजन में उसकी पांचवीं जीत है. मुंबई को 9 मैच में चार हार का सामना करना पड़ा है. उसके अब 10 पॉइंट्स हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. सनराइजर्स की बात करें तो आठ मैच में उसे छठी शिकस्त मिली है. वह 4 अंक के साथ नौवें पायदान पर है.
बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई सनराइजर्स हैदराबाद
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया तो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दर्शक शोर मचाने लगे. उन्हें लगा कि उनकी टीम पहले बैटिंग करके बड़ा स्कोर खड़ा करेगी. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं और सनराइजर्स ने किसी तरह 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए. मुंबई ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. उसने 15.4 ओवर में 146 रन बनाकर मैच को जीत लिया. सनराइजर्स को अगले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से 25 अप्रैल को खेलना है. मुंबई की टीम 27 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना करेगी.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2025
रोहित शर्मा का कमाल
144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा. रयान रिकेल्टन को जयदेव उनादकट ने आउट किया. वह 8 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद विल जैक्स और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की. जैक्स 19 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जीशान अंसारी ने अभिनव मनोहर के हाथों कैच कराया. यहां से रोहित और सूर्यकुमार ने टीम को जीत के करीब पहु्ंचा दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 32 गेंद पर 52 रन जोड़े.
ये भी पढ़ें: 6, 6, 6, 6, 6…छक्कों की बौछार, 1-2 या 3 नहीं, इन धुरंधरों ने ओवर में लगाए 5 छक्के
2016 के बाद रोहित ने किया ये काम
रोहित ने 2016 के बाद लगातार आईपीएल दो मैच में अर्धशतक लगाए हैं. वह 46 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. ईशान मलिंगा की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने उनका कैच लिया. रोहित ने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ नाबाद 76 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद पर नाबाद 40 और तिलक वर्मा ने 2 गेंद पर नाबाद 2 रन बनाकर मैच को फिनिश किया. सूर्या ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए.
For his match-winning spell, Trent Boult is tonight’s Player of the Match
Scorecard https://t.co/nZaVdtwDtv #TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/EaKIAuVQMG
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2025
क्लासेन ने बचाई लाज
इससे पहले सनराइजर्स की शुरुआत बहुत खराब रही और उसके पांच विकेट सिर्फ 35 रन पर गिर गए थे. इसके बाद हेनरिच क्लासेन ने पारी को संभाला. दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने 44 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाएं. उन्होंने इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट अभिनव मनोहर के साथ 99 रन की साझेदारी की. अभिनव ने 37 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 43 रन बनाए. क्लासेन ने 44 गेंद पर 71 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: ईशान किशन ने ये क्या कर डाला…मुंबई को ‘मुफ्त’ में मिला विकेट, गुस्से से लाल हुईं काव्या मारन
ईशान किशन के विकेट पर बवाल
पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन (एक) ने मैदान से जाने का फैसला किया जबकि गेंद उनके बल्ले को छूकर विकेटकीपर के हाथ में नहीं गई थी. दीपक चाहर की गेंद लेग साइड के बाहर से जा रही थी जिसे अंपायर ने वाइड करार दिया लेकिन किशन को वापिस जाते देख उन्होंने ऊंगली उठा दी. गेंदबाज या विकेटकीपर रियान रिकेलटन ने अपील भी नहीं की थी. ट्रेविस हेड (0) ने ट्रेंट बोल्ट की आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर थर्ड मैन में नमन धीर को कैच थमाया. अभिषेक शर्मा (आठ) ने छक्के के साथ शुरूआत की लेकिन बोल्ट की गेंद पर विग्नेश पुथुर को कैच दे बैठ. वहीं नीतिश कुमार रेड्डी ने चाहर की गेंद पर मिडआन में मिचेल सैंटनर को कैच थमाया. पावरप्ले में सनराइजर्स के चार विकेट 24 रन पर गिर गए थे. मुंबई के लिए मैच में ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. दीपक चाहर को दो सफलता मिली. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया.
Source link