IPL 2025 45th Match, MI vs LSG Highlights: हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस बेहद ही खतरनाक फॉर्म में है. सीजन की खराब शुरुआत के बाद 5 बार की चैंपियन इस टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए लगातार 5वां मुकाबला अपने नाम कर लिया. आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में अपने घर पर खेलते हुए मुंबई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से करारी शिकस्त दी. मुंबई ने लखनऊ से पिछली हार का हिसाब चुकता किया और जीत से मुंबई पॉइंट्स टेबल में 12 अंक लेकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई. मुंबई की इस जीत में रेयान रिकेल्टन, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी चमकी.
इस तिकड़ी ने मुंबई को दिलाई जीत
वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (54) और रिकेल्टन (58) के तूफानी अर्धशतकों से 7 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का मजबूत स्कोर बोर्ड पर लगाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के खेल जसप्रीत बुमराह ने बिगाड़ दिया. ऋषभ पंत की टीम पारी की आखिरी गेंद पर 161 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बुमराह ने 4 विकेट लेकर LSG की बैटिंग को तहस-नहस किया. लखनऊ की इस सीजन में यह 5वीं हार है, जबकि मुंबई ने छठी जीत दर्ज की.
सूर्या-रिकेल्टन की घातक बैटिंग
सूर्यकुमार यादव और रेयान रिकेल्टन ने जबरदस्त बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमाए, जिसने मुंबई की इस जीत की नींव रखी. रिकेल्टन ने 58 रन की पारी खेली तो सूर्या ने सिर्फ 28 गेंदों में 54 रन ठोक दिए. रिकेल्टन के बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं, सूर्या ने 4 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा नमन धीर और डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश ने भी तेज बैटिंग की और नाबाद रहते हुए क्रमशः 25 और 20 रन बनाए. रोहित शर्मा का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चला, जो 12 रन ही बना सके. तिलक वर्मा 6 और हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर आउट हुए. मयंक यादव और आवेश खान ने दो-दो विकेट चटकाए.