ipl 2025 mi vs rcb jasprit bumrah is available for rcb clash confirms head coach mahela jayawardene | IPL 2025: फिट बुमराह MI से तो जुड़ गए… क्या RCB के खिलाफ मैदान में उतरेंगे? हेड कोच ने दिया अपडेट

admin

ipl 2025 mi vs rcb jasprit bumrah is available for rcb clash confirms head coach mahela jayawardene | IPL 2025: फिट बुमराह MI से तो जुड़ गए... क्या RCB के खिलाफ मैदान में उतरेंगे? हेड कोच ने दिया अपडेट



MI vs RCB IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच से ठीक एक दिन पहले मुंबई इंडियंस के लिए एक अच्छी खबर आई कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़ गए हैं. हालांकि, फैंस में यह जानने की उत्सुकता है कि क्या वह RCB के खिलाफ मैच में खेलेंगे? इसको लेकर हेड कोच महेला जयवर्धने ने अपडेट दिया है. आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के अब तक के सफर की बात करें तो हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाले टीम को चार मैचों में सिर्फ एक ही जीत मिली है. ऐसे में टीम RCB के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.
क्या बुमराह प्लेइंग-11 में होंगे?
तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मुंबई इंडियंस के मैच में चयन के लिए उपलब्ध हैं. हेड कोच महेला जयवर्धने ने इसकी पुष्टि की. जयवर्धने ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वह उपलब्ध हैं, वह आज ट्रेनिंग ले रहे हैं, और उन्हें (RCB गेम के लिए) उपलब्ध होना चाहिए. वह कल रात पहुंचे, उन्होंने NCA के साथ अपने सत्र किए और उन्हें हमारे फिजियो को सौंप दिया गया है. वह आज (अभ्यास सत्र में) गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए सब ठीक है.’
चोट के चलते एक्शन से रहे बाहर
बुमराह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दूसरे दिन पीठ में चोट लगने के बाद से ही मैदान से बाहर हैं. चोट के कारण COE (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) में रिहैब की आवश्यकता थी, जिसके चलते बुमराह भारत के विजयी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अभियान से चूक गए. अब बुमराह की उपलब्धता की खबर MI के लिए एक बड़ा बढ़ावा है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में अब तक केवल एक गेम जीता है. पिछली बार जब ये दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ी थीं, तो बुमराह ने 5 विकेट लिए थे, जिसमें MI ने RCB को सात विकेट से हराया था.
बुमराह का आईपीएल करियर
2013 में आईपीएल में डेब्यू करने के बाद से बुमराह MI की गेंदबाजी लाइन-अप के मुख्य खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं. आईपीएल में MI के लिए उन्होंने एकमात्र सीजन 2023 में मिस किया था, जब वह पीठ की चोट से उबर रहे थे, जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता थी. 
रोहित की फिटनेस पर भी अपडेट
जयवर्धने ने अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा की फिटनेस पर भी अपडेट दिया, जो अपने अभ्यास सत्र के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स से 12 रन की हार से चूक गए थे. उन्होंने कहा, ‘रो (रोहित) अच्छा लग रहा है. वह आज भी बल्लेबाजी करने जा रहा है. बल्लेबाजी करते समय उसके पैर पर दुर्भाग्यपूर्ण चोट लगी थी. इसलिए, यह आरामदायक नहीं है. हम कल यात्रा कर रहे थे, और आज वह हिट करेगा और फिर हम उस पर आकलन करेंगे.’



Source link