IPL 2025 में मन रही ‘रनों की दिवाली’, 9 भारतीय और 7 विदेशी प्लेयर्स ने बल्ले से मचाया गदर

admin

IPL 2025 में मन रही 'रनों की दिवाली', 9 भारतीय और 7 विदेशी प्लेयर्स ने बल्ले से मचाया गदर



IPL 2025 में बल्‍लेबाज कहर बनकर गेंदबाजों पर टूट रहे हैं. एक दो मैच को छोड़ दिया जाए तो सारे मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक अलग-अलग टीमों से कुल 15 खिलाड़ियों ने हाफ सेंचुरी लगाई. इसमें 9 भारतीय बल्लेबाज हैं, तो वहीं 7 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में हाफ सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन, कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे, दिल्ली कैपिटल्स के लिए आशुतोष शर्मा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.
1. ईशान किशन
IPL 2025 में ईशान किशन ने अभी तक सबसे ज्यादा 106 रन बनाए हैं. ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नाबाद रहते हुए 47 गेंदों पर 106 रन ठोक दिए थे. ईशान किशन की इस विस्फोटक पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. ईशान किशन ने अभी सिर्फ एक ही मैच खेला है.
2. ध्रुव जुरेल
राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपने पहले मैच में ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई थी. इस टूर्नामेंट में ध्रुव जुरेल ने 2 मैच में कुल 103 रन बनाए, 70 सर्वाधिक स्कोर रहा है.
3. क्विंटन डि कॉक
कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 97 रनों की शानदार पारी खेली. इस टूर्नामेंट में उन्होंने इसी के साथ अपनी पहली हाफ सेंचुरी भी लगाई. 2 मैचों में क्विंटन डि कॉक के नाम कुल 101 रन हैं.
4. श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी. उनके नाम 97 रनों का सर्वाधिक स्कोर है.
5. संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन ने हाफ सेंचुरी जड़ी है. 2 मैच में उनके नाम 79 रन हैं. सर्वाधिक स्कोर 66 रहा है.
6. निकोलस पूरन
लखनऊ सुपर जाएंट्स के निकोलस पूरन ने अपने पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ शानदार 75 रनों की पारी खेली.
7. साई सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 74 रनों की शानदार पारी खेली.
8. अजिंक्य रहाणे
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले मैच में पहली हाफ सेंचुरी लगाई. रहाणे ने दो मैच में 74 रन बनाए. 56 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है.
9. मिशेल मार्श
लखनऊ सुपर जाएंट्स के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ 72 रनों की पारी खेली. सर्वाधिक स्कोर उनका 72 रहा है.
10. ट्रैविस हेड
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 रनों की पारी खेली. ट्रैविस हेड का सर्वाधिक स्कोर 67 रन रहा.
11. आशुतोष शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आशुतोष शर्मा ने पहले मैच में 66 रनों की पारी खेली. उनका सर्वाधिक स्कोर 66 रहा.
12. रचिन रवींद्र
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 65 रनों की पारी खेली. उनका सर्वाधिक स्कोर 65 रहा.
13. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने पहले मैच में 59 रनों की पारी खेली है.
14. फिल साल्ट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फिल साल्ट ने 56 रनों की पारी खेली. फिल साल्ट का सर्वाधिक स्कोर 56 रन रहा है.
15. जोस बटलर
गुजरात टाइटंस के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ने जोस बटलर ने पहले मैच में 54 रनों की पारी खेली. सर्वाधिक स्कोर 54 रहा.
16. ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले मैच में हाफ सेंचुरी लगाई. ऋतुराज गायकवाड़ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 53 रनों की पारी खेली.



Source link