ipl 2025 mega auction 182 players sold teams spent 639 15 crore in two days read 10 big highlights of auction | IPL 2025 Auction: पंत-अय्यर का धमाका.. दो दिन में टीमों ने लुटाए 639.15 करोड़, 10 पॉइंट में जानिए ऑक्शन की बड़ी बातें

admin

ipl 2025 mega auction 182 players sold teams spent 639 15 crore in two days read 10 big highlights of auction | IPL 2025 Auction: पंत-अय्यर का धमाका.. दो दिन में टीमों ने लुटाए 639.15 करोड़, 10 पॉइंट में जानिए ऑक्शन की बड़ी बातें



IPL 2025 Mega Auction 10 Big Topics of Discussion: सउदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन हुआ. दो दिन तक चले इस आयोजन में कुल 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजियों ने खर्च किए. ऋषभ पंत (27 करोड़) और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) के बारे में तो दुनिया जान चुकी है कि ये दोनों भारतीय प्लेयर्स इस लीग इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी बने, लेकिन ऑक्शन में कुछ चौंकाने वाली चीजें भी देखने को मिलीं. कई इंटरनेशनल नामी खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा तो कोई उम्मीद से बहुत कम रकम मिली. वहीं, कुछ खिलाड़ियों की बंपर कमाई हुई. आइए जानते हैं इस ऑक्शन की 10 बड़ी बातें.
पंत-श्रेयस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
पहले ही दिन आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा कमाई के सारे रिकॉर्ड टूट गए. श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ही थे कि चंद मिनटों बाद ऑक्शन में उतरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उन्हें पीछे छोड़कर इतिहास रच दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की धांसू बोली लगाकर पंत को अपनी टीम से जोड़ा. पंत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
वेंकटेश से सब सरप्राइज
भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर जिस रकम में बिके, उसने सभी को हैरानी में डाल दिया. कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 23 करोड़ 75 लाख रुपये की भारी-भरकम रकम के साथ अपने स्क्वॉड से जोड़ा. वेंकटेश को खरीदने के लिए केकेआर ने लंबी बिडिंग की. मानो केकेआर की टीम उन्हें खरीदने का मूड बनाकर ही आई थी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.50 करोड़ रुपये के बाद खुद को इस रेस से हटा लिया. इसके बाद आरसीबी और केकेआर के बीच लंबी बोली चली और आखिर में कोलकाता ने बाजी मारी.
उम्मीद से कम में बिके केएल राहुल 
सरफराज खान अनसोल्ड, लेकिन मुशीर खान सोल्ड
अश्विन की घर वापसी
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
युजवेंद्र चहल सबसे महंगे स्पिनर
वॉर्नर-शॉ-ठाकुर अनसोल्ड
आखिरकार बिक ही गए अर्जुन
तो विराट ही RCB के कप्तान?



Source link