CSK vs KKR Highlights: आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. केकेआर की इस जीत में हीरो बने सुनील नारायण, जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से चेन्नई को कहीं का नहीं छोड़ा. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई के बल्लेबाज 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन ही जोड़ सके. मामूली सा ये टारगेट केकेआर ने 10.1 ओवर में 107 रन बनाकर हासिल कर लिया.
ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सीजन में पहली बार टीम की कप्तानी करने उतरे एमएस धोनी भी CSK की हार का सिलसिला नहीं तोड़ पाए. चेन्नई की यह सीजन में लगातार 5वीं हार है. वहीं, अपने होम ग्राउंड चेपॉक में चेन्नई ने लगातार तीसरा मैच गंवाया है. दूसरी ओर, केकेआर ने तीसरी जीत दर्ज की.
सुनील नारायण का सुपर शो
सुनील नारायण ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स को चारों खाने चित करने में सबसे बड़ा रोल निभाया. वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने पहले गेंद से कहर बरपाते हुए 3 विकेट चटकाए, जिसने चेन्नई की बल्लेबाजी को तहस-नहस किया. उन्होंने एमएस धोनी का सबसे बड़ा विकेट भी चटकाया. इसके बाद नारायण ने रन चेज करते हुए 18 गेंदों में 44 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. उन्होंने 244 रन की स्ट्राइक रेट से इस पारी को अंजाम दिया.