भारत में इन दिनों IPL 2025 का रोमांच जारी है. वहीं, पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर ICC का हंटर चल गया है. ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर तगड़ा एक्शन ले लिया है. पाकिस्तान पर एक बार फिर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है.
पाकिस्तान पर चल गया ICC का हंटर
मैच रेफरी जेफ क्रो ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर पांच प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम निर्धारित समय में अपने तय ओवर फेंकने में नाकाम रही है. पाकिस्तानी टीम अपने तय समय से एक ओवर पीछे रह गई थी. आईसीसी ने गुरुवार को जानकारी दी कि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपराध के लिए दोषी होने की बात मान ली है और उन्होंने जुर्माने को भी स्वीकार कर लिया है, जिससे औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं हुई.
पाकिस्तानी टीम लगातार दूसरे मैच में स्लो ओवर रेट की दोषी
यह लगातार दूसरा मैच है जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम को स्लो ओवर रेट के लिए दंडित किया गया है. नेपियर में पहले वनडे मैच के दौरान मेहमान टीम ने दो ओवर कम फेंके थे. पाकिस्तान क्रिकेट टीम तब 73 रन से मैच हारने के बाद मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था. सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हैमिल्टन में भी 84 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तान की बुरी हालत
हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने मिचेल हे के करियर की सर्वश्रेष्ठ 99 रनों की पारी की बदौलत 292/8 का स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 41.2 ओवर में 208 रन पर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 73 रन और नसीम शाह ने 51 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए बेन सियर्स ने 59 रन देकर 5 विकेट झटके. सीरीज का अंतिम वनडे शनिवार को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा, जहां पाकिस्तान एक और जुर्माने और सीरीज में वाइटवॉश से बचने का लक्ष्य रखेगा.