IPL 2025 का खिताब जीतेगी RCB? विराट कोहली की फॉर्म ने पलटा पासा, ताबड़तोड़ बरस रहे रन

admin

IPL 2025 का खिताब जीतेगी RCB? विराट कोहली की फॉर्म ने पलटा पासा, ताबड़तोड़ बरस रहे रन



IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम के लिए इस साल IPL की ट्रॉफी जीतने का बहुत सुनहरा मौका है. भारत के दिग्गज बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की सबसे बड़ी ताकत विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. IPL 2025 में अभी तक विराट कोहली 9 मैचों में 65.33 की शानदार औसत से 392 रन बना चुके हैं. विराट कोहली मौजूदा IPL सीजन में अभी तक 5 अर्धशतक ठोक चुके हैं. IPL 2025 में विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 73 रन है.
IPL 2025 का खिताब जीतेगी RCB?
IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम तीसरे नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस IPL सीजन में अभी तक कुल 6 मैच जीते हैं और उसके 12 अंक हैं. विराट कोहली का बल्ला अगर ऐसे ही चलता रहा तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम पहली बार IPL की ट्रॉफी जीत सकती है. IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के जीते हुए मैचों में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने नाबाद 59, 31, 67, नाबाद 62, नाबाद 73 और 70 रनों का योगदान दिया है.
विराट कोहली की फॉर्म ने पलटा पासा
IPL 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन बेजोड़ है, जो टीम के टॉप ऑर्डर में निरंतरता और स्थिरता दोनों प्रदान करता है. वहीं, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम इस सीजन में जो मैच हारी है, उसमें विराट कोहली ने 7, 22 और एक रन का ही योगदान दिया है. ऐसे में यह साबित हो जाता है कि जब कोई अनुभवी बल्लेबाज ऊपरी क्रम पर लगातार योगदान देता है, तो उसकी टीम को कितना फायदा होता है. इसका एक उदाहरण रोहित शर्मा के हालिया प्रदर्शन और मुंबई इंडियंस की जीत के ग्राफ से भी समझा जा सकता है.
रजत पाटीदार लगातार टॉस हार रहे
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. विराट कोहली का बल्ला सीजन में काफी रन बना रहा है, तो बाकी खिलाड़ियों ने भी अहम मौकों पर अपनी भूमिका अदा की है. चिन्नास्वामी में आरसीबी के लिए फिलहाल एक चीज अभी तक नहीं बदली है. यह है कप्तान रजत पाटीदार का आईपीएल 2025 में इस मैदान पर लगातार टॉस हारना. इस तरह से आरसीबी इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर लगातार चौथी बार टॉस हार चुकी है.



Source link