ipl 2025 jay shah big annoucement players now get match fees in indian premier league rohit virat dhoni | जय शाह ने खोल दी तिजोरी, IPL 2025 में खिलाड़ियों की होगी एक्स्ट्रा कमाई, बरसेंगे करोड़ों

admin

ipl 2025 jay shah big annoucement players now get match fees in indian premier league rohit virat dhoni | जय शाह ने खोल दी तिजोरी, IPL 2025 में खिलाड़ियों की होगी एक्स्ट्रा कमाई, बरसेंगे करोड़ों



IPL 2025 Auction : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की संचालन परिषद ने शनिवार को फैसला किया कि 10 फ्रेंचाइजी को अपनी पिछली टीम से अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी, जिसमें ऑक्शन का एक ‘राइट टू मैच’ कार्ड भी शामिल होगा. इसकी कीमत 120 करोड़ रुपये के बढ़े हुए टीम पर्स में से 75 करोड़ रुपये होगी. बता दें कि 2022 में आयोजित पिछली मेगा ऑक्शन में एक टीम को अधिकतम चार खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति थी. इन सबके अलावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने लीग में खेलने के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों के लिए 7.50 लाख रुपये की निश्चित मैच फीस की भी घोषणा की, जिसमें उन्हें अपनी सैलरी के एक्स्ट्रा 1.05 करोड़ रुपये की एक्स्ट्रा इनकम होगी.
6 खिलाड़ियों को कर सकेंगे रिटेन 
फ्रेंचाइजी को अगले सीजन के लिए ‘ऑक्शन कम रिटेनशन’ की 120 करोड़ रुपये की रकम के अलावा 12.60 करोड़ रुपये का एक निश्चित राशि रखनी होगी. बीसीसीआई के सीनियर और आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘पहले रिटेनशन का खर्चा 18 करोड़ रुपये होगा. उसके बाद 14 करोड़ रुपये की दूसरी और 11 करोड़ रुपये की तीसरी रिटेनशन राशि होगी. हालांकि, अगर कोई फ्रेंचाइजी चौथे और पांचवें रिटेनशन का विकल्प चुनती है तो उन्हें फिर से क्रमशः 18 करोड़ रुपये और 14 करोड़ रुपये देने होंगे.’ 
RTM कार्ड का कर सकते हैं इस्तेमाल
उन्होंने आगे कहा, ‘इसलिए कोई भी फ्रेंचाइजी अगर सभी पांच रिटेनशन का विकल्प चुनती है तो उसके पास खरीदने के लिए केवल 45 करोड़ रुपये होंगे या यहां तक कि वह अपने आरटीएम कार्ड का उपयोग करके अन्य 15 खिलाड़ी खरीदकर एक टीम तैयार कर सकती है. भारतीय और विदेशी रिटेनशन पर कोई सीमा नहीं है.’ समझा जाता है कि मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी अधिकांश मजबूत फ्रेंचाइजी छह से आठ खिलाड़ियों को रिटेन करने के पक्ष में थीं, जबकि कुछ अन्य फ्रेंचाइजी के पास ज्यादा ‘स्टार पावर’ नहीं है. 
जय शाह का ऐतिहासिक ऐलान
इन सबके बीच जय शाह ने ट्विटर पर प्रति मैच फीस की घोषणा की जिसका मतलब है कि एक ‘अनकैप्ड’ भारतीय खिलाड़ी (जो आईपीएल के तीन मैच खेल सकता है) को 20 लाख रुपये का न्यूनतम आधार मूल्य और इसके अलावा 22.5 लाख रुपये मिलेंगे. इसलिए वह तीन घंटे के सिर्फ तीन मैच खेलकर एक सत्र में 42.5 लाख कमा सकता है, जबकि अगर वह एक सत्र में 10 रणजी ट्रॉफी खेल खेलता है तो उसे सिर्फ 24 लाख रुपये मिलेंगे. 
BCCI सचिव ने क्या लिखा?
शाह ने ट्वीट किया, ‘आईपीएल में निरंतरता और बेहतरीन प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए हम अपने क्रिकेटरों के लिए प्रति मैच 7.5 लाख रुपये की मैच फीस शुरू करने से रोमांचित हैं. एक सीजन में सभी लीग मैच खेलने वाले क्रिकेटर को उसकी अनुबंधित राशि के अलावा 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे.’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रत्येक फ्रेंचाइजी सीजन के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी. यह आईपीएल और हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया युग है.’



Source link