IPL 2025 हो जाएगा अब और भी ज्यादा रोमांचक, मैदान पर उतरेगा छक्कों से तबाही मचाने वाला ये प्लेयर

admin

IPL 2025 हो जाएगा अब और भी ज्यादा रोमांचक, मैदान पर उतरेगा छक्कों से तबाही मचाने वाला ये प्लेयर



IPL 2025: क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्कों से तबाही मचाने वाले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. हार्दिक पांड्या पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के कारण लगे बैन की वजह से IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाए थे. हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस (M) की टीम को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 4 विकेट से मात दे दी थी.
मैदान पर उतरेगा छक्कों से तबाही मचाने वाला ये प्लेयर
कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद बैटिंग और बॉलिंग में मुंबई इंडियंस की टीम को काफी बैलेंस मिलेगा. मुंबई इंडियंस को अपना अगला मैच शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है. इस मैच में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी होगी. मुंबई इंडियंस ने पहले और दूसरे मैच के बीच लगभग एक सप्ताह के अंतराल के दौरान जामनगर में कुछ दिन बिताए. टीम ने यहां आराम करने के साथ आपसी समझ बढ़ाने वाली गतिविधियों पर ध्यान दिया.
IPL 2025 हो जाएगा अब और भी ज्यादा रोमांचक
मुंबई इंडियंस की टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना संघर्ष करते हुए दिखी. इस दौरान पहले मैच में नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी ने टीम के लिए चीजों को और मुश्किल कर दिया. हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले दोनों में किसी एक से भी मैच पर बड़ा प्रभाव डालने की क्षमता रखते हैं. उनकी वापसी का मतलब है कि रॉबिन मिंज को शायद बाहर बैठना होगा. मिंज अपने पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ चेपॉक मैदान की मुश्किल पिच पर संघर्ष करते दिखे.
अहमदाबाद में होगी रनों की बरसात
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच यह मैच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां परिस्थितियां पूरी तरह से बल्लेबाजी के अनुकूल दिखी है. इस मैदान पर पंजाब किंग्स (243) और गुजरात टाइटंस (232) के बीच खेले गए पिछले मैच में 475 रन बने थे. बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर गुजरात के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन अहम होगा. वह पिछले कुछ समय से लय में नहीं है और पंजाब के खिलाफ उन्होंने 54 रन लुटा दिए. प्रसिद्ध कृष्णा भी इस मैच में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे.
हार्दिक की वापसी से बल्लेबाजी में गहराई मिलेगी
मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा की मौजूदा लय चिंता का सबब है. हार्दिक पांड्या की वापसी से टीम की बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी जबकि जरूरत पड़ने पर वह नई गेंद से गेंदबाजी की शुरुआत भी कर सकते हैं. मुंबई इंडियंस की एक और समस्या विकेटकीपर बल्लेबाज की है. टीम रयान रिकलेटन पर बहुत अधिक निर्भर है, क्योंकि रॉबिन मिंज के पास इस स्तर के क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है. हालांकि मुंबई इंडियंस के कलाई के स्पिनर विग्नेश पुथुर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पूरी दुनिया को अपना टैलेंट दिखाया.



Source link