Gujarat Titans vs Rajasthan Royals: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हरा दिया है. उसने बुधवार (9 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़ी जीत हासिल की. यह सीजन में उसकी पांच मैचों में चौथी जीत है. इसके साथ ही उसने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. राजस्थान की 5 मैचों में यह तीसरी हार है. वह पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है.
राजस्थान की तीसरी हार, गुजरात की चौथी जीत
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रन ही बना सकी. राजस्थान की लगातार दो जीत का क्रम अहमदाबाद में टूट गया. उसने अपने पिछले दो मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स को हराया था. उसकी सीजन में ये तीसरी हार है. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शिकस्त मिली थी. दूसरी ओर, गुजरात को लगातार चौथी जीत मिली है. पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद उसने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान को हराया है.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2025
सुदर्शन का जलवा
गुजरात की जीत के हीरो साई सुदर्शन रहे. उन्होंने 53 गेंद पर 82 रन बनाए. सुदर्शन ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. इस सीजन में यह उनका तीसरा अर्धशतक है. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 5 मैचों में उन्होंने 273 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 54.60 का रहा है. उन्होंने 151.67 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं. सुदर्शन ने 16 चौके और 9 छक्के मारे हैं. उनसे ज्यादा सिर्फ लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बनाए हैं. निकोलस पूरन ने 5 गेंद पर 288 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘साइड में आ, तेरे को मैं…’, इस बॉलर पर भड़के थे विराट कोहली, स्लेजिंग का दिया था मुंहतोड़ जवाब
बटलर-शाहरुख और तेवतिया ने खेली तेज पारी
गुजरात के लिए साई सुदर्शन के अलावा जोस बटलर, शाहरुख खान और राहुल तेवतिया ने अहम रन बनाए. बटलर ने 25 गेंद पर 36 और शाहरुख ने 20 गेंद पर 36 रन बनाए. राहुल तेवतिया ने आखिरी ओवरों में तहलका मचा दिया. उन्होंने 12 गेंदों पर 24 रन बनाए. राशिद खान ने भी 4 गेंद पर अहम 12 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल का बल्ला इस मैच में नहीं चला और वह सिर्फ 2 रन बना सके. शेरफेन रदरफोर्ड के बल्ले से सिर्फ 7 रन निकले. राजस्थान के लिए महेश तीक्ष्णा और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए. उनके अलावा संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर को एक-एक सफलता मिली.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2025
ये भी पढ़ें: IPL vs PSL: ‘आईपीएल छोड़कर पीएसएल देखेंगे…’, पाकिस्तानी क्रिकेटर का बेतुका बयान, चौतरफा थू-थू
फेल हुए राजस्थान के बड़े-बड़े बल्लेबाज
218 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. उसके लिए सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. शिमरॉन हेटमायर ने 32 गेंद पर 52, संजू सैमसन ने 28 गेंद पर 41 और रियान पराग ने 14 गेंद पर 26 रन बनाए. इन तीनों के अलावा सभी बल्लेबाज फेल रहे. यशस्वी जायसवाल 6, ध्रुव जुरेल 5 और नीतीश राणा 1 रन बनाकर आउट हो गए. शुभम दुबे भी एक ही रन बना पाए. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. राशिद खान और आर साई किशोर को 2-2 सफलता मिली.