IPL 2025 GT vs PBKS Head to Head Predicted Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल) के लिए रोमांच अब अहमदाबाद पहुंचने वाला है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार (25 मार्च) को टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा. गुजरात की कमान शुभमन गिल के हाथों में हैं. पंजाब की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग में उतरेगी.
पंजाब की नई टीम
इस सीजन में कहा जा रहा है कि पंजाब की टीम काफी मजबूत है और वह प्लेऑफ में जगह बना सकती है. पंजाब की टीम में अय्यर के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं. प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें हैं. अब देखना है कि अय्यर प्लेइंग-11 में किन-किन खिलाड़ियों को जगह देते हैं.
गुजरात की मजबूत पेस बैटरी
गुजरात ने जोस बटलर और ग्लेन फिलिप्स जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों को शामिल करके मौजूदा सीजन के लिए अपनी टीम की ताकत बढ़ाई है. गिल, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया और राशिद खान फिर से टीम में हैं. इस बार गेंदबाजी में गुजरात के पास कई विकल्प हैं. गुजरात के पास स्टार बॉलर्स की फौज है. कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी फास्ट बॉलर टीम में हैं. वहीं, स्पिन विभाग में राशिद और तेवतिया का साथ देने के लिए इस बार वॉशिंगटन सुंदर को भी शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: घर छोड़ा, दूसरों के कपड़े धोए और 11 बॉल में फिफ्टी मारी, दिल्ली के नए ‘राजा’ की कहानी
हेड टू हेड रिकॉर्डमैच: 5गुजरात टाइटंस जीता: 3पंजाब किंग्स जीता: 2
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहल वढेरा/सूर्यांश शेगड़े, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें: Video: आशुतोष शर्मा ने पहले हार के जबड़े से छीनी जीत, फिर स्पेशल सेलिब्रेशन, इस दिग्गज को डेडिकेट किया अवॉर्ड
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशक, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, एरॉन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, सूर्यांश शेडगे, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पायला अविनाश.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएत्जी, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु.