IPL 2025 former Pakistani bowler spewed venom About match fixing in IPL Rajasthan Royals | IPL 2025: ‘आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच फिक्सिंग…’, पूर्व पाकिस्तानी बॉलर ने उगला जहर, दिया विवादित बयान

admin

IPL 2025 former Pakistani bowler spewed venom About match fixing in IPL Rajasthan Royals | IPL 2025: 'आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच फिक्सिंग...', पूर्व पाकिस्तानी बॉलर ने उगला जहर, दिया विवादित बयान



IPL 2025 Match Fixing: राजस्थान रॉयल्स पर आईपीएल 2025 में मैच फिक्सिंग का आरोप लगने के एक दिन बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने विवादित बयान दिया है. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग की अधिकांश टीमें फिक्सरों की हैं. पाकिस्तान के लिए 5 टेस्ट, 2 वनडे और 1 टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी के इस बयान की चारों तरफ आलोचना हो रही है और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर लताड़ लगाई है.
तनवीर के बिगड़े बोल
अहमद ने इस बात को स्वीकार किया कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि यह मैच फिक्सिंग का केंद्र भी है. एक्स पर पोस्ट करते हुए अहमद ने बीसीसीआई और आईपीएल पर निशाना साधा. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ”बीसीसीआई बोलता है हमारी आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है हां वो तो है लेकिन फिक्सिंग भी सबसे बड़ी होती है ज्यादा तर तो टीम्स फिक्सर्स के पास हैं.”
 
BCCi bolta ha humari IPL duniya ke sab say bari league ha han woh tou ha lekin fixing bhi sab say bari hote ha ziyada tar tou team’s fixer’s kay pass hain
— Tanveer Says (@ImTanveerA) April 22, 2025
 
ये भी पढ़ें: ​SRH vs MI: काली पट्टी बांधकर मौन…पहलगाम आतंकी हमले के बाद सदमे में IPL, हार्दिक-कमिंस ने कही ये बात
राजस्थान रॉयल्स पर लगे आरोप
इससे पहले मंगलवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की तदर्थ समिति के संयोजक जयदीप बिहानी ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के खिलाफ उनकी करीबी दो रन की हार के बाद राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने सभी आरोपों को “पूरी तरह से झूठा और निराधार” बताते हुए खारिज कर दिया और  बिहानी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. बीसीसीआई ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी.
ये भी पढ़ें: ईशान किशन ने ये क्या कर डाला…मुंबई को ‘मुफ्त’ में मिला विकेट, गुस्से से लाल हुईं काव्या मारन
बीसीसीआई ने आरोपों को किया खारिज
टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “आरसीए वर्तमान में भंग है. एक तदर्थ समिति का गठन किया गया है और चुनाव नजदीक आने के साथ बहुत ड्रामा हो रहा है. हर कोई ध्यान आकर्षित करना चाहता है. बीसीसीआई के पास बुरे तत्वों को खेल से दूर रखने के लिए 24×7 काम करने वाली एक भ्रष्टाचार निरोधक इकाई है. इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.”



Source link