IPL 2025 Dwayne Bravo statement before IPL created a sensation made a big promise to KKR fans | IPL 2025: आईपीएल से पहले ड्वेन ब्रावो के बयान ने मचाई सनसनी, KKR फैंस से किया बड़ा वादा

admin

IPL 2025 Dwayne Bravo statement before IPL created a sensation made a big promise to KKR fans | IPL 2025: आईपीएल से पहले ड्वेन ब्रावो के बयान ने मचाई सनसनी, KKR फैंस से किया बड़ा वादा



Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा. केकेआर ने पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब जीता था. इस बार वह नए कप्तान के साथ उतरेगा. चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स के कप्तान बन गए हैं. उनके स्थान पर अजिंक्य रहाणे को कमान मिली है.
ब्रावो ने किया वादा
टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले कोलकाता के नए मेंटर ड्वेन ब्रावो ने केकेआर के फैंस से बड़ा वादा किया है. टी20 क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक ड्वेन ब्रावो ने बुधवार को आगामी इंडियन प्रीमियर नए मेंटोर के रूप में टीम में अपनी चैंपियन मानसिकता भरने का वादा किया. पिछले साल फ्रेंचाइजी को तीसरा खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर की जगह लेने वाले ब्रावो केकेआर की हालिया सफलता को आगे बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि वे एक मजबूत टीम बने रहें.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB का यह खूंखार बॉलर जीतेगा पर्पल कैप! पलक झपकते ही बिखेर देता है गिल्लियां
ब्रावो का रिकॉर्ड शानदार
इस प्रारूप के सबसे सफल ऑलराउंडरों में से एक ब्रावो के लिए सफलता कोई नई नहीं हैं. उनके नाम 631 विकेट और रिकॉर्ड 17 टी20 फ्रेंचाइजी खिताब हैं. वह समझते हैं कि जीतने के लिए क्या करना पड़ता है. वेस्टइंडीज के पूर्व टी20 विश्व कप विजेता ब्रावो ने ‘नाइट्स अनप्लग्ड 2.0’ कार्यक्रम के दौरान कहा, ”मैं चैंपियन मानसिकता लाना चाहता हूं. मैं जीतने में विश्वास करता हूं.”
ये भी पढ़ें: KKR के 3 विध्वंसक खिलाड़ी से RCB को खतरा, कोई ‘सिक्सर किंग’ तो कोई विकेट चटकाने में उस्ताद
ब्रावो ने कही बड़ी बात
ब्रावो ने कहा, ”मेरे रिकॉर्ड खुद ही सब कुछ बयां कर देते हैं लेकिन आखिरकार यह अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों और उन्हें अपने तरीके से चैंपियन बनने में मदद करने के बारे में है. केकेआर एक ऐसी टीम है जिसका दुनिया भर में बहुत सम्मान किया जाता है. जब मैं खेलता था तो कुछ खिलाड़ियों का सामना करना मेरे लिए बहुत मुश्किल होता था. अब इस सेटअप का हिस्सा बनकर खुश हूं.”



Source link