चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 25 रनों से हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने जीत की हैट्रिक लगाई है और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई. वहीं, अपने होम ग्राउंड में चेन्नई की ये लगातार दूसरी हार है. इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को इसी मैदान पर हराया था.
184 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में रचिन रवींद्र 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे ओवर में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर चलते बने. छठे ओवर में विप्रज निगम ने डेवोन कॉनवे (13) को आउट कर सीएसके को बैकफुट पर भेज दिया. 10वें और 11वें ओवर में सीएसके को 2 और झटके लगे, जिससे चेन्नई की कमर टूट गई. शिवम दुबे 18 रन और रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर आउट हो गए. 74 के स्कोर पर चेन्नई की आधी टीम आउट हो चुकी थी.
धोनी और विजय शंकर ने पारी संभालने की कोशिश11 ओवर में आधी टीम आउट के बाद एमएस धोनी और विजय शंकर ने चेन्नई की पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. हालांकि, फिर भी वह चेन्नई को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके. सीएसके ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाएं और मैच 25 रनों से गंवा दिया. धोनी ने 30 और विजय शंकर ने 69 रन बनाएं.
दिल्ली कैपिटल्स की पहली पारीइससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम को पहले ओवर में बड़ा झटका लगा. खलील अहमद ने आक्रामक बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगुर्क को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने टीम का स्कोर आगे बढ़ाया और कुछ आक्रामक बैटिंग की. पोरेल ने दूसरे ओवर में मुकेश चौधरी के खिलाफ तीन चौके और एक छक्का लगाकर 19 रन बटोरे. दूसरी छोर से राहुल ने खलील के खिलाफ अपनी पारी का पहला छक्का लगाया जिससे दिल्ली ने पावरप्ले में एक विकेट पर 51 रन बना लिए. पावरप्ले के बाद गेंदबाजी के लिए आये रविंद्र जडेजा ने पोरेल की 33 रन की पारी को खत्म किया. इसके बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने क्रीज पर आते ही छक्के के साथ खाता खोला. वह भी हालांकि पोरेल की तरह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे और 11वें ओवर में नूर अहमद (36 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गए.
यह भी पढ़ें- कन्फर्म हो गया धोनी का रिटायरमेंट? इस एक फोटो ने फैंस की अटका दी सांसें, सोशल मीडिया पर आया तूफान!
एक छोर पर डटे रहे केएल राहुलएक ओर जहां दिल्ली कैपिटल्स के विकेट लगातार अंतराल में गिरते जा रहे थे, वहीं दूसरी ओर केएल राहुल चेन्नई के गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहे थे. उन्होंने जडेजा के खिलाफ अपनी पारी का तीसरा छक्का लगाने के बाद 13वें ओवर में पथिराना के खिलाफ एक रन लेकर 33 गेंद में आईपीएल करियर का 38वां अर्धशतक पूरा किया. राहुल को समीर रिजवी (20 रन) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 33 गेंद में 56 रन जोड़े. इस साझेदारी को खलील ने तोड़ा, फिर पथिराना ने आखिरी ओवर में राहुल को आउट किया. राहुल ने आक्रमण और संयम का शानदार मिश्रण दिखाते हुए 51 गेंद में 77 रन की पारी खेली जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ छह विकेट पर 183 रन बनाए.