ipl 2025 bcci changed date and time of kkr vs lsg match which was to be scheduled on 6 april | KKR vs LSG: IPL 2025 के बीच BCCI ने लिया फैसला, इस बड़े मुकाबले का बदला डेट और टाइम

admin

ipl 2025 bcci changed date and time of kkr vs lsg match which was to be scheduled on 6 april | KKR vs LSG: IPL 2025 के बीच BCCI ने लिया फैसला, इस बड़े मुकाबले का बदला डेट और टाइम



KKR vs LSG 19th Match, IPL 2025: IPL 2025 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा ऐलान करते हुए सीजन के 19वें मुकाबले की तारीख और समय में बदलाव किया है. यह मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच 6 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में खेला जाना तय था, लेकिन अब इसकी तारीख बदल गई है. BCCI ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. आइए जानते हैं मुकाबला कब और कितने बजे होगा.
बदल गया KKR vs LSG मैच का डेट और टाइम
बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच 6 अप्रैल को ईडन गार्डंस पर होने वाला आईपीएल मैच रामनवमी के कारण 8 अप्रैल को कराने का फैसला किया है. मैच कोलकाता में ही होगा, जबकि पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि यह मैच गुवाहाटी में कराया जा सकता है. BCCI ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसको लेकर अपडेट जारी किया है.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
BCCI ने दिया आधिकारिक अपडेट
बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) से इस मैच के कार्यक्रम में बदलाव का अनुरोध किया था, क्योंकि त्योहार के कारण शहर भर में पुलिस की भारी तैनाती होगी.’ इसमें कहा गया, ‘अधिकारियों ने यह मैच 8 अप्रैल को 3.30 से कराने का अनुरोध किया था, जिसे मान लिया गया है. अब 8 अप्रैल को दो मैच होंगे. दोपहर में केकेआर और एलएसजी का मैच, जबकि शाम को न्यू चंडीगढ में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच खेला जायेगा.’
दोनों टीमों ने जीता एक-एक मैच
केकेआर और लखनऊ के अब तक के सफर की बात करें तो दोनों ने दो-दो मैच खेल लिए हैं, लेकिन जीत एक ही मिली है. दोनों ही टीमों के अभियान की शुरुआत हार के साथ हुई थी, लेकिन वापसी करते हुए ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, जबकि कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स पर जीत दर्ज की.



Source link