ipl 2025 auction retain only virat kohli let everyone else go rp singh solid advice to rcb | IPL 2025 : ‘कोहली को रिटेन करो और सबको रिलीज…’, मेगा ऑक्शन से पहले RCB को मिली सॉलिड एडवाइस

admin

ipl 2025 auction retain only virat kohli let everyone else go rp singh solid advice to rcb | IPL 2025 : 'कोहली को रिटेन करो और सबको रिलीज...', मेगा ऑक्शन से पहले RCB को मिली सॉलिड एडवाइस



IPL 2025 Auction RCB: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह ने आरसीबी से कहा है कि उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली को रिटेन करने और बाकी खिलाड़ियों को रिलीज करने पर विचार करना चाहिए. आईपीएल रिटेंशन के नए नियम के अनुसार प्रत्येक टीम को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने या आरटीएम का उपयोग करके खिलाड़ियों को वापस लाने का मौका दिया गया है. इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली आरसीबी के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2024 में भी उन्होंने आरसीबी के प्लेऑफ तक के सफर में बड़ी भूमिका निभाई. 741 रन के साथ वह इस सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर भी रहे.
सिर्फ विराट को रिटेन करेगी RCB?
एक इंटरव्यू में बात करते हुए आरपी सिंह ने कहा कि कोहली को टीम के साथ बने रहना चाहिए. जबकि मोहम्मद सिराज और रजत पाटीदार जैसे अन्य खिलाड़ियों को आरटीएम कार्ड का उपयोग करके ऑक्शन में वापस लिया जा सकता है. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें कोई समस्या नहीं है. वे सिर्फ विराट कोहली को रिटेन करेंगे, बाकी सभी को रिलीज करेंगे और RTM का इस्तेमाल करेंगे. अगर हम रजत पाटीदार का उदाहरण लें तो क्या हम उन्हें ऑक्शन में 11 करोड़ से ज्यादा या कम में खरीद पाएंगे?’ 
ये भी पढ़ें : महान खिलाड़ी ने बदल दी श्रीलंका की किस्मत, 3 महीने में किया ‘चमत्कार’, अब मिला तोहफा
‘RTM कार्ड का कर सकते हैं इस्तेमाल’
इस दिग्गज ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको रजत पाटीदार कम कीमत में मिल जाएगा. इसलिए आप उन्हें ऑक्शन में वापस खरीद सकते हैं. अगर वह 11 करोड़ के करीब भी पहुंच जाते हैं, तो आपके पास RTM है जिसका आप वहां इस्तेमाल कर सकते हैं.’ आरपी सिंह ने सिराज को लेकर कहा, ‘सिराज के प्रदर्शन को देखते हुए आपको फिर से यह देखना होगा कि आप उन्हें 11 करोड़ के करीब ला पाएंगे या नहीं. मुझे नहीं लगता कि सिराज 14 करोड़ के करीब पहुंच पाएंगे. उनके पास हमेशा यह विकल्प रहेगा कि अगर वह वहां पहुंचते हैं तो आप आरटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.’
ये भी पढ़ें : टेस्ट में टूट गया ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, इस खतरनाक बॉलर ने सिक्स लगाकर छोड़ा पीछे
विराट कोहली का बड़ा योगदान
आरपी सिंह का मानना ​​है कि आरसीबी को ऑक्शन में नई मानसिकता के साथ उतरना चाहिए, जिसमें कोहली उनके सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे. उन्होंने कहा, ‘उन्हें नई मानसिकता के साथ उतरना चाहिए. उन्हें विराट की जरूरत है, उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए बहुत योगदान दिया है और विराट सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी भी हैं. इसलिए उन्हें उनके इर्द-गिर्द टीम बनाने के बारे में सोचना चाहिए, या नई सोच के साथ. मुझे इस टीम में विराट कोहली के अलावा 18 या 14 करोड़ की कीमत वाला कोई और खिलाड़ी नहीं दिखता.’



Source link