IPL 2025 All Captains: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीमों को अंतिम रुप दे दिया है. अब सभी की नजरें लीग की शुरुआत पर टिकी हैं. हालांकि, अभी भी कई टीमों को अपने कप्तान का ऐलान करना बाकी है. आईपीएल की 10 में से 6 टीमों के कप्तान घोषित हो चुके हैं. 4 टीमों ने इस फैसले पर अभी तक अंतिम मुहर नहीं लगाई है.
पंजाब ने अय्यर को बनाया कप्तान
नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने भारतीय खिलाड़ियों जैसे ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर पर भारी भरकम रकम खर्च की. इन खिलाड़ियों को 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिली. नीलामी के समय ही पता चल गया था कि इनमें से कुछ खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के कप्तान बन सकते हैं. अय्यर को पंजाब किंग्स ने कप्तान बनाकर इस बात को सच भी साबित कर दिया.
इन टीमों के कप्तान तय
अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के कप्तान घोषित हो चुके हैं. चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़, गुजरात ने शुभमन गिल, मुंबई ने हार्दिक पांड्या, राजस्थान ने संजू सैमसन और सनराइजर्स ने पैट कमिंस को कप्तान के रूप में बरकरार रखा है. वहीं, पंजाब ने अय्यर को मेगा ऑक्शन में खरीदने के बाद कप्तानी दी है.
ये भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर ने क्यों छोड़ा था युवराज सिंह के पिता का साथ? अचनाक बंद कर दी थी ट्रेनिंग
इन टीमों को अभी भी कप्तान की तलाश
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स को अभी कप्तान की तलाश है. कोलकाता के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर अब पंजाब में हैं. बेंगलुरु ने पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस को बाहर कर दिया. दिल्ली कैपिटल्स से ऋषभ पंत अलग हो गए और लखनऊ ने केएल राहुल को रिटेन नहीं किया.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद गौतम गंभीर का फेवरेट प्लेयर बनेगा कप्तान? शुभमन गिल या ऋषभ पंत का नहीं है नाम
टीम और उसके कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़दिल्ली कैपिटल्स- घोषणा नहींगुजरात टाइटंस- शुभमन गिलकोलकाता नाइटराइडडर्स- घोषणा नहींलखनऊ सुपर जाएंट्स- घोषणा नहींमुंबई इंडियंस- हार्दिक पांड्यापंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यरराजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसनरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- घोषणा नहींसनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस.