ऋषभ चौरसिया/लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) ने इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों के दौरान लखनऊ मेट्रो की सेवाओं को मध्य रात्रि तक बढ़ाने की घोषणा की है. यह निर्णय IPL मैच देखने आए दर्शकों के लिए एक बड़ी सुविधा के रूप में सामने आएगा. इस विशेष व्यवस्था के तहत मेट्रो सेवाएं रात 12:30 बजे तक संचालित की जाएगी, जिससे मैच के बाद दर्शकों को अपने घर लौटने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के अनुसार, इस विशेष सुविधा के तहत दोनों टर्मिनल स्टेशन- सीसीएस और मुंशी पुलिया से आखिरी मेट्रो ट्रेन रात 12:30 बजे तक चलाई जाएगी. यह निर्णय खासतौर पर अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शकों के लिए लिया गया है.
निर्धारित मैचों के दौरान उपलब्ध होगी मेट्रो ट्रेनलखनऊ मेट्रो ने लखनऊ में खेले जाने वाले सभी IPL मैचों के दौरान मध्य रात्रि तक सेवाएं प्रदान करने की योजना बनाई है. ये सेवाएं विशेष रूप से 30 मार्च से 5 मई 2024 तक निर्धारित मैचों के दौरान उपलब्ध होंगी. इसके अतिरिक्त, यूपीएमआरसी ने लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के सहयोग से ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम और वापसी के लिए लो फ्लोर फीडर बस सेवाओं की भी व्यवस्था की है. यह सुविधा मैच देखने आए दर्शकों के लिए और भी सुगम यात्रा सुनिश्चित करेगी.
सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा उपहारलखनऊ मेट्रो ने हजरतगंज और चारबाग मेट्रो स्टेशनों पर एक-एक ‘मेट्रो-LSG’ स्टैंडी लगाई है. LSG टीम के प्रशंसकों को इन स्टेशनों पर स्थापित स्टैंडी के साथ फोटो या सेल्फी लेकर उसे उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल @officialupmrc पर टैग करना होगा. मेट्रो इनमें से कुछ उत्कृष्ट फोटोग्राफ का चयन करके विजेताओं को विशेष LSG उपहारों से नवाजा जाएगा.
आईपीएल के क्षणों को और भी अधिक यादगार बनाएयूपीएमआरसी के एमडी श्री सुशील कुमार ने कहा कि यह लगातार दूसरे वर्ष हम स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने आने वाले हर एक क्रिकेट प्रेमी को सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए मिडनाइट मेट्रो सेवा उपलब्ध करा रहे हैं. हमारी संपूर्ण टीम आपके मैच देखने के अनुभव को सहज और परेशानी मुक्त बनाने के लिए संकल्पित है. इसलिए, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि अपने आईपीएल के क्षणों को और भी अधिक यादगार बनाने हेतु इस सेवा का लाभ उठाएं.
.Tags: IPL 2024, Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 17:00 IST
Source link