IPL 2024 KKR made second highest score of IPL beats Delhi Capitals Russell Sunil Narine Angkrish Raghuvanshi | IPL 2024: KKR ने बनाया आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, लगाई जीत की हैट्रिक, दिल्ली कैपिटल्स चारों खाने चित

admin

IPL 2024 KKR made second highest score of IPL beats Delhi Capitals Russell Sunil Narine Angkrish Raghuvanshi | IPL 2024: KKR ने बनाया आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, लगाई जीत की हैट्रिक, दिल्ली कैपिटल्स चारों खाने चित



DC vs KKR IPL 2024: आईपीएल के 16वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराया. उसने सीजन में जीत की हैट्रिक लगाई. विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई.
कोलकाता की लगातार तीसरी जीत
कोलकाता का यह टूर्नामेंट में तीसरा मैच था. उसने जीत की हैट्रिक लगाई है. कोलकाता ने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को हराया था. दूसरी ओर, दिल्ली को चार मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. उसे पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद अब कोलकाता के खिलाफ शिकस्त मिली है. दिल्ली को इकलौती जीत इसी मैदान पर पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मिली थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2024: पंत की आतिशी पारी के ‘किंग खान’ भी हो गए मुरीद, आउट होने पर खड़े होकर बजाने लगे ताली
आईपीएल का दूसरा बड़ा स्कोर
कोलकाता ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. कोलकाता की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के 277 रन के हाइएस्ट स्कोर के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकी. आईपीएल में एक हफ्ते में दो बार 270 रन का स्कोर पार हुआ है. सनराइजर्स ने 27 मार्च को और कोलकाता ने 3 अप्रैल को ऐसा किया. आईपीएल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर आरसीबी के नाम है, उसने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे.
 
Thunderous batting displayComprehensive bowling & fielding display
A hat-trick of wins for @kkriders & they go to the of the points table
Scorecard https://t.co/SUY68b95dG #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/xq4plqLatQ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
 
नरेन ने मचाया तहलका
कोलकाता की शुरुआत मैच में शानदार रही. ओपनर फिलिप सॉल्ट और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में ही 60 रन की साझेदारी कर दी. सॉल्ट 12 गेंद पर 18 रन बनाकर एनरिच नॉर्खिया की गेंद पर आउट हो गए. उनके बाद क्रीज पर 18 साल के अंगकृष रघुवंशी आए. यह उनकी आईपीएल में पहली पारी थी. उन्होंने नरेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. नरेन और रघुवंशी ने 48 गेंद पर 106 रन जोड़े. नरेन 39 गेंद पर 85 रन और रघुवंशी 27 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए. नरेन ने 7 चौके और 7 छक्के लगाए. वहीं, रघुवंशी ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2024: कौन हैं अंगकृष रघुवंशी? दिल्ली टू कोलकाता वाया मुंबई…मां-पिता भी नेशनल प्लेयर, KKR के लिए मचाया तहलका
रसेल ने अय्यर और रिंकू के साथ मिलकर बरसाए रन
नरेन और रघुवंशी के बाद आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभाला. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 24 गेंद पर 56 रन की साझेदारी की. अय्यर ने 11 गेंद पर 18 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद रिंकू सिंह ने रसेल के साथ 11 गेंद पर 32 रन की साझेदारी की. रिंकू ने 8 गेंद पर 26 रन बनाए. रसेल 19 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. रमनदीप सिंह 2 रन बनाकर आउट हुए. वेंकटेश अय्यर ने 5 और मिचेल स्टार्क 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे. दिल्ली के लिए एनरिच नॉर्खिया ने 3 और ईशांत शर्मा ने 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: Watch Video: 6,6,4,6,4…सुनील नरेन की प्रचंड फॉर्म, ईशांत शर्मा को बुरी तरह धोया, गुच्छों में ठोके चौके-छक्के
पंत और स्टब्स का चला बल्ला
दिल्ली की पारी की बात करें तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. 33 रन पर टीम के 4 विकेट गिर गए. डेविड वॉर्नर 18 और पृथ्वी शॉ 10 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल मार्श और अभिषेक पोरेल खाता नहीं खोल पाए. ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. उन्होंने 25 गेंद की पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने 32 गेंद पर 54 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. अक्षर पटेल खाता नहीं खोल पाए. कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट लिए. मिचेल स्टार्क को 2 सफलता मिली.




Source link