IPL 2023: IPL के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स पर नौ विकेट से जीत दिलाने वाले यशस्वी जायसवाल ने कहा कि वह अंत तक टिककर टीम को जीत दिलाने का हुनर सीख रहे हैं. केकेआर के आठ विकेट पर 149 रन के जवाब में रॉयल्स ने 41 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. जायसवाल ने 47 गेंद में 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन बनाए. उन्होंने केएल राहुल और पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 13 गेंद में अर्धशतक जड़ा जो आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
IPL में इतिहास रचने वाले जायसवाल ने खोल दिया राज
जीत के बाद यशस्वी जायसवाल ने कहा, ‘मेरे दिल में हमेशा यही रहता है कि अच्छा खेलूं. मैं यही सोचता हूं और खुशी होती है जब हम जीतते हैं. मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करता हूं और इसके लिये तैयारी और सोच महत्वपूर्ण है. मैं अंत तक टिककर टीम को जीत दिलाने का हुनर सीख रहा हूं. यही मेरा लक्ष्य है. मैं नेट रनरेट बेहतर करना चाहता था. शतक के बारे में नहीं सोच रहा था. संजू भाई मुझे कहते जा रहे थे कि चिंता मत करो और ऐसे ही खेलते रहो.’
इस दिग्गज को दिया अपने महारिकॉर्ड का क्रेडिट
यशस्वी जायसवाल ने कहा, ‘महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का सौभाग्य मिल रहा है. आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार मंच है.’ वहीं रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, ‘मुझे कुछ नहीं करना था. बस स्ट्राइक रोटेट करके उसकी बल्लेबाजी देख रहा था. उसे पावरप्ले पसंद है और खुशी है कि उसने इतना शानदार खेला.’
खुशकिस्मत हैं कि वह हमारी टीम में है
युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी के बारे में संजू सैमसन ने कहा, ‘अब चहल को लीजैंड कहना चाहिए. हम खुशकिस्मत हैं कि वह हमारी टीम में है. उसे बस बिना कुछ कहे गेंद सौंप दो और वह अपेक्षाओं पर खरा उतरता है. हमें दो और क्वार्टर फाइनल खेलने हैं. दबाव हमेशा रहता है क्योंकि हर मैच क्वार्टर फाइनल की तरह है, लेकिन टीम का माहौल बहुत अच्छा है और आज जोस बटलर ने जायसवाल के लिये अपना विकेट गंवा दिया. इसी से पता चलता है कि कैसा माहौल है.’