Royal Challengers Bangalore, IPL 2023: इस बार भी बिना खिताब के लौटी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (RCB) का एक खिलाड़ी पूरे सीजन में बेंच पर ही बैठा रह गया. ये भारतीय स्टार खिलाड़ी आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में एक भी मैच नहीं खेल पाया. फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) की कप्तानी वाली टीम सीजन में अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस से खेली और हार गई.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आखिरी ओवर में मिली थी हारधुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली की टीम आरसीबी आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) में सफर रविवार 21 मई की शाम समाप्त हुआ. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में खेल रही इस टीम ने लीग चरण का आखिरी मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से खेला. गुजरात ने आरसीबी को अंतिम ओवर में मात दी और 6 विकेट से जीती. इससे मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया जिसे बाद में क्वालिफायर-2 में गुजरात ने ही हराया.
बेंच पर ही बैठे रहकर लौटना पड़ा घर
जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि 33 साल के पेसर सिद्धार्थ कौल हैं. उन्होंने पूरे सीजन में आरसीबी टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला. वह प्लेइंग-11 से बाहर ही रहे. ऐसे में सिद्धार्थ को बेंच पर बैठे रहने के बाद ही घर लौटना पड़ा. इतना ही नहीं, वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेलेक्टर्स के प्लान में भी नजर नहीं आते हैं. ऐसे में उनके पास कुछ ही ऑप्शंस बचते हैं, जैसे- इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर घरेलू क्रिकेट में ही खेलते रहना या फिर कोचिंग की तरफ कदम बढ़ाना. हालांकि ये वक्त ही बताएगा कि आखिर वह क्या फैसला लेंगे.
भारत के लिए भी खेले कौ
सिद्धार्थ कौल ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भी पहनी है. वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं. सिद्धार्थ कौल ने अभी तक 75 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 266 विकेट लिए हैं. वह भारत के लिए 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में तो उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका लेकिन टी20 इंटरनेशनल करियर में सिद्धार्ध ने 4 विकेट झटके. उन्होंने साल 2018 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. साल 2019 में वह आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में टी20 मैच खेला.