IPL 2023 Suryakumar Yadav Moves Up In Orange Cap Race Rashid Khan Gets Purple cap | Orange Cap की रेस में हुआ बड़ा बदलाव, इस विस्फोटक बल्लेबाज ने की टॉप-3 में एंट्री

admin

Share



IPL 2023 Orange Cap-Purple Cap List: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 57वें मैच के बाद ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस में काफी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. इस साल ऑरेंज कैप की लिस्ट में फाफ डुप्लेसी सबसे आगे हैं, लेकिन इस लिस्ट में अब एक विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री हो गई है. ये खिलाड़ी सीधा टॉप-3 में पहुंच गया है. आपको बता दें कि आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप (Orange Cap) और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप (Purple Cap) दी जाती है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
Orange Cap की रेस में इस खिलाड़ी की एंट्री
रॉयल चैंलेजर बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) 576 रन बनाकर इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की भी इल लिस्ट में एंट्री हो गई है. 12 मैचों में 479 रनों के साथ सूर्यकुमार यादव इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी इस बार ऑरेंज कैप की रेस में बन हुए हैं.
ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 बल्लेबाज
बल्लेबाज
मैच  
रन
फाफ डु प्लेसिस
11
576
यशस्वी जायसवाल
12
575
सूर्यकुमार यादव  
12
479
शुभमन गिल   
12
475
डेवॉन कॉनवे  
12
468
 
पर्पल कैप की रेस में राशिद खान सबसे आगे

पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस में काफी शानदार टक्कर देखने को मिल रही है. राशिद खान इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. राशिद खान 12 मैचों में 23 विकेट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर युजवेंद्र चहल 21 विकेट के साथ मौजूद हैं. पीयूष चावला 19 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. मोहम्मद शमी 12 मैचों में 19 विकेट झटक कर चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा तुषार देशपांडे 19 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर हैं.
पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 गेंदबाज
गेंदबाज  
मैच
विकेट
राशिद खान 
12
23
युजवेंद्र चहल  
12
21
पीयूष चावला 
12
19
मोहम्मद शमी  
12
19
तुषार देशपांडे 
12
19
जरूर पढ़ें
                                
 



Source link