MI vs PBKS IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 31वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 रनों से जीत दर्ज की. बड़े स्कोर वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 रन की हार के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान दिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वह चाहेंगे की टीम के खिलाड़ी अपना मनोबल बनाए रखे. इस मैच में पंजाब ने आठ विकेट पर 214 रन बनाने के बाद मुंबई को छह विकेट पर 201 रन पर रोक दिया. मुंबई की टीम हालांकि 19वें ओवर के बाद अच्छी स्थिति में थी जब टीम को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और उसके छह विकेट बचे हुए थे. अर्शदीप सिंह ने हालांकि इस ओवर में सिर्फ दो रन दिए और दो विकेट चटकाए.
मैच के बाद कही ये बड़ी बात
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा, ”हमसे कुछ गलतियां हुईं लेकिन हम इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे. खिलाड़ियों से कहेंगे कि अपना मनोबल बनाए रखे. हमने अब तक छह मैच खेले है और इसमें तीन जीते और तीन में हारे है. टूर्नामेंट में काफी समय बचा है, हमें प्रतिस्पर्धी बने रहने की जरूरत है.’
इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ
रोहित शर्मा ने मैच में अपनी टीम को बनाए रखने के लिए सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन की तारीफ करने के साथ पंजाब को जीत दिलाने का श्रेय अर्शदीप को दिया. उन्होंने कहा, ‘सूर्या और ग्रीन ने अच्छी बल्लेबाजी की और हमें आखिर तक मैच में बनाए रखा. अर्शदीप को उनकी गेंदबाजी का श्रेय जाता. आज हमारा दिन नहीं लेकिन हमने अच्छी टक्कर दी.’
ऐसा रहा दोनों टीमों के बीच ये मैच
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 214 रन बनाए. कार्यवाहक कप्तान सैम करेन (Sam Curran) की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने इतना बड़ा स्कोर बनाया. सैम ने 29 गेंद में 55 रन की अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके बाद मुंबई टीम 6 विकेट पर 201 रन बना पाई. मुंबई की ओर से ग्रीन ने 43 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 67 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 57 रन बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|