Ravindra Jadeja On MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स की गिनती आईपीएल की सबसे सफल टीमों होती है. चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी की करिश्माई कप्तानी में चार बार IPL का खिताब जीता था. लेकिन पिछले सीजन टीम ने रवींद्र जडेजा ने कप्तान बनाया था. फिर बीच आईपीएल में धोनी वापस कैप्टन बन गए. इसके बाद जडेजा के CSK टीम से अलग होने की खबरें आने लगी, लेकिन आईपीएल 2023 रिटेंशन होने के बाद रवींद्र जडेजा ने धोनी के साथ फोटो शेयर कर बड़ी बात कही है. आइए जानते हैं, उसके बारे में.
Jadeja ने शेयर की ये फोटो
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के बाद रवींद्र जडेजा ने अपने ट्विटर अकाउंट से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘सबकुछ ठीक है, #रिस्टार्ट.’ जडेजा ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह धोनी के सामने सिर झुकाते हुए दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि कप्तान धोनी ने फ्रेंचाइची और जडेजा के बीच को दूरी को कम किया है.
Everyt #RESTART pic.twitter.com/KRrAHQJbaz
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) November 15, 2022
पिछले सीजन किया खराब प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा को पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनकी कप्तानी में CSK अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से नाकाम साबित हुई. वहीं, जडेजा गेंद और बल्ले से अच्छा खेल नहीं दिखा पाए. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी कप्तान बन गए, लेकिन CSK की किस्मत नहीं बदल पाए और IPL 2022 में CSK टीम नौंवे पायदान पर रही.
चार बार जीता है खिताब
चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. धोनी ने अपने शांत और चतुर दिमाग से CSK को ढेरों मैच जिताए हैं. IPL 2023 उनका आखिरी सीजन साबित हो सकता है. ऐसे में सभी फैंस यही चाहेंगे कि वह ट्रॉफी के साथ विदाई लें.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Source link