IPL 2023 MS Dhoni Attempts To Slap Deepak Chahar During csk vs dc match | MS Dhoni: एमएस धोनी ने बीच मैदान साथी खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़, VIDEO देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

admin

Share



MS Dhoni Attempts To Slap: आईपीएल 2023 का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस के बाद ही एमएस धोनी ने अपनी टीम के ही एक खिलाड़ी को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं इस पूरी घटना के बारे में.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
एमएस धोनी ने साथी खिलाड़ी को चड़ा थप्पड़
वैसे तो धोनी (MS Dhoni) मैदान पर शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन एमएस धोनी को कुछ मौकों पर गुस्सा करते हुए भी देखा गया है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान टॉस के बाद धोनी (MS Dhoni) ड्रेसिंग रुम की तरफ बढ़ ही रहे थे. इसी दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) पिच के करीब सीएसके के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो के साथ खड़े हुए थे. तभी धोनी (MS Dhoni) ने दीपक चाहर को मजाक में थप्पड़ जड़ने की कोशिश की, हालांकि धोनी का हाथ गेंदबाज के कान के करीब से निकल गया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) May 10, 2023
एमएस धोनी ने खेली विस्फोटक पारी
एमएस धोनी (MS Dhoni) 41 साल की उम्र में भी फिनिशर की भूमिका काफी शानदार तरीके से निभा रहे हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) के बल्ले से इस मैच में एक छोटी और विस्फोटक पारी देखने को मिली. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इस मैच में सिर्फ 9 गेंदों पर ही 222.22 की स्ट्राइक रेट से 20 रन बनाए. इस दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 1 चौका और 2 छक्के जड़े.  
टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के नौ गेंद में 20 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स के दिए झटकों के बावजूद आठ विकेट पर 167 रन बनाए. धोनी ने 19वें ओवर में खलील अहमद को दो छक्के जड़कर चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इससे पहले दिल्ली के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों को दबाव में रखा. कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका.  
 



Source link