IPL 2023 mini auction Cameron Green for 20 crore Kane Williamson unsold in mock auction watch video | IPL 2023 Mini Auction: इस खिलाड़ी पर लगी 20 करोड़ की बोली, विलियमसन बिके ही नहीं! मॉक ऑक्शन में गजब खेल

admin

Share



IPL-2023 Mock Auction : दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल के अगले सीजन (IPL 2023) से पहले मिनी ऑक्शन होना है. अब इसमें 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है. फैंस ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कोच्चि में होने वाली इस नीलामी से पहले मॉक-ऑक्शन किया गया. इस दौरान कुछ खिलाड़ियों को लेकर नीलामी पर अभ्यास हुआ. 
405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल-2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में कल यानी 23 दिसंबर शुक्रवार को होना है. इस बार कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इनमें 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी हैं. ज्यादा से ज्यादा 87 खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं. सभी 10 फ्रेंचाइजी मिलकर अधिकतम 30 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती हैं. इस बार कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है जिसमें बेन स्टोक्स, कैमरन ग्रीन भी शामिल हैं.  
ग्रीन पर 20 करोड़ का दांव
नीलामी से एक दिन पहले Jio Cinema ने मॉक-ऑक्शन का आयोजन किया. इस दौरान कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. वायकॉम 18 के पास आईपीएल के डिजिटल अधिकार हैं. उसके पास स्टार खिलाड़ियों का स्पेशलिस्ट पैनल है जिसमें इयोन मोर्गन, क्रिस गेल, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना, अनिल कुंबले, आरपी सिंह, मुरली कार्तिक और स्कॉट स्टायरिस शामिल हैं. मॉक ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रतिनिधित्व कर रहे स्टायरिस ने ग्रीन को रिकॉर्ड 20 करोड़ रुपये में खरीदा. माना जा रहा है कि यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर 10 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब होगा. खास बात है कि इस लीग में हैदराबाद की कप्तानी संभाल चुके केन विलियमसन मॉक ऑक्शन में बिके ही नहीं.
 
Cameron Green goes to 
 in our Auction War Room as the  gets picked up for 20 crores.
Watch @mastercardindia Match Centre LIVE for more LIVE on #JioCinema #TATAIPLAuction #TATAIPLAuctionOnJioCinema #IPL2023Auction  @IPL pic.twitter.com/FJjLeemMTx
— JioCinema (@JioCinema) December 22, 2022

Kane Williamson
The former @SunRisers skipper went unsold during the #AuctionWarRoom 
Sign of things to come on December 23’s #TATAIPLAuction  #TATAIPLAuctionOnJioCinema #IPL2023Auction | @IPL pic.twitter.com/JS5X8viWj4
— JioCinema (@JioCinema) December 22, 2022
कुछ खिलाड़ियों की लगेगी लॉटरी
आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के 16वें सीजन के लिए अपनी-अपनी टीम को पूरा करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करेंगी. टूर्नामेंट मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. भले ही यह मिनी-ऑक्शन है लेकिन कुछ खिलाड़ियों की लॉटरी लग सकती है. नीलामी में सभी की निगाहें तीन विदेशी ऑलराउंडरों- बेन स्टोक्स, कैमरन ग्रीन और सैम करेन पर टिकी हैं. स्टोक्स और करेन पहले ही इस टी20 लीग में खेल चुके हैं जबकि ग्रीन पहली बार ऑक्शन में उतरेंगे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं




Source link