Lucknow Super Giants: आईपीएल क्रिकेट का ऐसा प्लेटफार्म है जहां से कई खिलाड़ियों को नेशनल टीम में जाने का मौक मिला है. आईपीएल के इस सीजन की तैयारियों में सभी टीमें जुट गई हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही एक बड़ा फैसला ले लिया जिसके बाद खराब फॉर्म में जूझ रहे केएल राहुल पर फैंस भड़क उठे. राहुल को फैंस ने जमकर ट्रोल कर दिया. राहुल के साथ-साथ लखनऊ टीम भी फैंस के निशाने पर आ गई. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम ने लिया बड़ा फैसला
आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक बड़ा फैसला ले लिया. लखनऊ की टीम इस आईपीएल सीजन में नई जर्सी पहने हुए नजर आएगी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर नई जर्सी की फोटो जारी कर दी है. जर्सी की लॉन्चिंग इवेंट में बीसीसीआई के सचिव जय शाह, लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका, टीम के मेंटर गौतम गंभीर और कप्तान केएल राहुल इस खास मौके पर मौजूद थे.
फैंस ने राहुल को कर दिया ट्रोल
लखनऊ की नई जर्सी लांच होते ही क्रिकेट जगत के तमाम फैंस का गुस्सा उनपर फूट पड़ा. लोगों के अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया के माध्यम से देना शुरू कर दिया. ट्विटर पर तो मीम्स की बाढ़ सी आ गई. फैंस का गुस्सा इस बात पर भी था कि टीम की पहली जर्सी ज्यादा अच्छी थी.
— राईस्टार (@RaiStar75315760) March 7, 2023
Nayi ho ya purani , jab tak KL RAHUL hain team mein , tab tak cup nahi jeetni wali LSG
— vikkas (@viks15680) March 7, 2023
— Abhishek Khandelwal (@Abhishe18983862) March 7, 2023
Jersey change krne se kismat change ho jaati kya?
— (@dreamer_neha) March 7, 2023
— Rewadi European (@EuropeanRewadi) March 7, 2023
आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वाड:
केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे