LSG vs CSK IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में अभी तक 45 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस सीजन में टीम इंड़िया के एक खिलाड़ी का खराब फॉर्म जारी है. ये खिलाड़ी सीजन के शुरुआती मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहा था. इसके बाद चोट के चलते ये खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहा था. इस खिलाड़ी ने 24 दिन तक बाहर कहने के बाद आईपीएल में वापसी तो की लेकिन अपने खेल में सुधार नहीं कर सका है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1 विकेट को तरसा 14 करोड़ का ये खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट से ठीक होकर लौट आए हैं. लेकिन आईपीएल 2023 में उनका खराब फॉर्म जारी है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में दीपक चाहर (Deepak Chahar) को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया. लेकिन वह इस मैच में भी फ्लॉप रहे. दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 41 रन खर्च किए और 1 भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके.
आईपीएल 2023 में अभी तक का प्रदर्शन
दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं. इन मैचों में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने 10.38 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और 1 भी विकेट हासिल नहीं किया है.
लगातार चोट की वजह से मैदान से बाहर
आपको बता दें कि पिछले साल दीपक चाहर (Deepak Chahar) को स्ट्रेस फ्रैक्चर और फिर जांघ की तीसरे ग्रेड की चोट लगी थी. पिछले साल दिसंबर के बाद से चाहर का यह केवल तीसरा ही मैच था. लेकिन इस मैच में भी चाहर हैमस्ट्रिंग के चलते वह एक ही ओवर कर सके. दीपक चाहर पिछले पांच महीनों में 3 बार अपने कोटे के 4 ओवर भी नहीं फेंक सके हैं. उन्हें दोनों बार हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई है. पिछले साल दिसंबर में भी दीपक चाहर बांग्लादेश के खिलाफ भी चोटिल हो गए थे.
चाहर को ऑक्शन में मिले 14 करोड़
दीपक चाहर को आईपीएल ऑक्शन 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 14 करोड़ में खरीदा था. लेकिन फरवरी 2022 में उन्हें बैक इंजरी हो गई थी, जिसके कारण वह 6 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे और आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं बने थे. वहीं, आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने उन्हें रिटेन किया. मगर वह एक बार फिर चोट के चलते कुछ मैचों से बाहर हो गए थे.
ये भी पढ़ें