IPL 2023: आईपीएल में गरज रहा मेरठ का बना बल्ला, यहीं के बैट से रिंकू सिंह ने मारे 5 छक्के

admin

IPL 2023: आईपीएल में गरज रहा मेरठ का बना बल्ला, यहीं के बैट से रिंकू सिंह ने मारे 5 छक्के



विशाल भटनागरमेरठः इस समय आईपीएल की धूम देखने को मिल रही है. भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल में चौके छक्कों की बरसात कर रहे हैं. वहीं जिन बल्ले का उपयोग आईपीएल में किया जा रहा है, उसमें मेरठ के बने बैट से खिलाड़ी धूम मचा रहे हैं. दरअसल एशिया में मेरठ से स्पोर्ट्स सामग्री बड़ी मात्रा में सप्लाई होती है. भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी मेरठ के बल्ले के मुरीद हैं.इस कारोबार से जुड़े ओंमकार त्यागी ने बताया कि आईपीएल को लेकर मेरठ में खास तरीके से तैयारी की जाती है. क्योंकि बड़ी मात्रा में बल्ले सहित अन्य प्रकार की खेल सामग्री की डिमांड देखने को मिलती है. इस बार की आईपीएल में बड़ी मात्रा में मेरठ से स्पोर्ट्स सामग्री सप्लाई हुई है. अलीगढ़ के रिंकू सिंह सहित अन्य खिलाड़ी मेरठ के बल्ले से कमाल दिखा रहे है.हाथ की कारीगरी मानी जाती है अहममेरठ में बने बल्ले जहां आधुनिक मशीनों के माध्यम से तैयार किए जाते हैं. वहीं इसमें फिनिशिंग का कार्य अब भी हाथों के माध्यम से ही किया जाता है. इतना ही नहीं भारतीय खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ी भी अगर मेरठ में बल्ले खरीदने के लिए आते हैं. तो वह बल्ले की मोटाई- चौड़ाई में बदलाव कराने के लिए हाथ के कारीगरों से ही बातचीत करते हैं. जिसके बाद इस बल्ले में बदलाव किया जाता है.स्पोर्ट्स का इतिहास आजादी से भी जुड़ाबताते चलें कि मेरठ कि सूरजकुंड स्पोर्ट्स मार्केट की क्रिकेट सामग्री बेहद खास मानी जाती है. स्पोर्ट्स का इतिहास आजादी से भी जुड़ा हुआ माना जाता है. वर्ष 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान सियालकोट से आए रिफ्यूजी ने मेरठ में बल्ले का निर्माण शुरू किया था. तब से लेकर अब तक में यह बल्ले बनाने का दौर जारी है. लगभग 60 देशों में मेरठ के बल्ले सहित स्पोर्ट्स सामग्री सप्लाई की जाती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 14:09 IST



Source link