IPL 2022: Two New Team auction likely on 17th October 2021, BCCI, Bidding, UAE | इंतजार की घड़ियां खत्म, IPL से जल्द जुड़ेंगी 2 नई टीमें, इस दिन होगी नीलामी

admin

इंतजार की घड़ियां खत्म, IPL से जल्द जुड़ेंगी 2 नई टीमें, इस दिन होगी नीलामी



नई दिल्ली: अगले साल से आईपीएल (IPL) और भी ज्यादा धमाकेदार होने जा रहा है क्योंकि 2022 में भारत की इस मेगा टी-20 लीग में 2 नई टीमें खेलती हुई नजर आएंगी. फैंस ये जानने को बेकरार हैं कि नई फ्रेंचाइजी को हासिल करने के लिए नीलामी कब होगी.अब इसकी तारीख भी सामने आ गई है.
नीलामी की तारीखों का ऐलान
आईपीएल 2022 (IPL 2022) 8 के बजाए 10 टीमों के साथ खेला जाएगा. दोनों नई टीमों के लिए बोली 17 अक्टूबर को होगी. गौर करने वाली बात ये है कि 17 अक्टूबर से ही यूएई (UAE) और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज भी हो रहा है. और हो सकता है कि बोली दुबई या मस्कट में हो. 
यह भी पढ़ें- धोनी की मौजूदगी से टीम इंडिया को 3 बड़े फायदे, 14 साल बाद चैंपियन बनेगी विराट सेना!
17 अक्टूबर को बिडिंग
दिलचस्प बात ये है कि टीमों के लिए बोली लगाने के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आखिरी दिन 21 सितंबर है, जबकि बिडिंग 5 अक्टूबर तक चुनी जा सकती हैं. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए सूत्रों ने बताया, ‘बोली 17 अक्टूबर को होनी है, जबकि इसके बारे में पूछताछ 21 सितंबर तक की जा सकती है.’
2 नई टीमों की तैयारी
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल (IPL Governing Council) ने 31 अगस्त को 2022 से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए प्रस्तावित 2 नई टीमों में से एक के मालिकाना हक और संचालन का अधिकार हासिल करने के लिए बोलियां इनवाइट की थीं. 

बेस प्राइस 2000 करोड़ रुपये
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा था, ‘कोई भी कंपनी 75 करोड़ रुपये देकर बोली दस्तावेज खरीद सकती है. पहले दो नई टीमों का आधार मूल्य 1700 करोड़ रुपये रखने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब बेस प्राइस 2000 करोड़ रुपये करने का फैसला किया गया है.’
 

बोली के लिए बनाए नियम
जानकारी मिली है कि सालाना 3000 करोड़ रुपये या इससे अधिक का टर्न ओवर रखने वाली कंपनियों को ही नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने की इजाजत दी जाएगी. सूत्र ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 3 से ज्यादा कंपनियों को ग्रुप बनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, लेकिन अगर 3 कंपनियां साथ में आकर एक टीम के लिए बोली लगाना चाहती हैं, तो ऐसा करने के लिए उनका स्वागत है.’



Source link