नई दिल्ली: सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं. टीम इंडिया में एक खिलाड़ी को रोहित शर्मा ने मौका नहीं दिया था, लेकिन अब ये प्लेयर आईपीएल में गेंदबाजों पर कहर बनाकर टूटा है. इस खिलाड़ी ने अपने दम पर गुजरात को जीत दिलाई है.
इस खिलाड़ी ने किया कमाल
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 46 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल थे. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उनकी आतिशी बैटिंग देखकर विरोधी टीम के गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. शुभमन गिल अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विपक्षी टीम को धराशाई कर सके. उनकी धमाकेदार पारी की वजह से ही गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया.
रोहित ने नहीं दिया था मौका
शुभमन गिल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया था. उनकी जगह मयंक अग्रवाल को मौका दिया था. अब शुभमन गिल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके सभी को मुंहतोड़ जबाव दिया है. शुभमन हमेशा से ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. अब शायद सेलेक्टर्स उन्हें टीम इंडिया की वनडे और टी20 टीम में जगह दें.
टीम इंडिया को जिताए कई मैच
शुभमन गिल (Shubman Gill) बहुत ही शानदार बल्लेबाज है. उनकी क्लासिक बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. वह क्रीज पर आते ही चौकों और छक्कों की बरसात कर देते हैं. गिल अभी सिर्फ 22 साल के ही हैं और उन्होंने 10 टेस्ट में 500 से अधिक रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर थे. वह विकेट्स के बीच बहुत ही शानदार दौड़ लगाते हैं.
गुजरात की लगातार दूसरी जीत
गुजरात टीम की ये लगातार दूसरी जीत है. इस मैच में गुजरात ने 172 रन बनाए. गुजरात की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने 46 गेंदों पर 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या के बल्ले से 31 रन निकले थे. जवाब में दिल्ली की टीम 13 रन पीछे रह गई. दिल्ली की ओर से सिर्फ कप्तान ऋषभ पंत ने 43 रन बनाए. बाकी कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. वहीं गुजरात की ओर से लॉकी फर्गुसन ने 4 और मोहम्मद शमी ने दो विकेट झटके.