नई दिल्ली: आईपीएल 2022 से पहले जो Mega Auction होने वाला है उसके लिए सभी 8 टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर दिया है. सभी टीमों को सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत थी. बता दें कि ऑक्शन में पुरानी 8 टीमों के अलावा दो और नए टीम जुड़ने वाली हैं, जिनका नाम अहमदाबाद और लखनऊ है. इन दोनों टीमों को अपने लिए कुछ अच्छे खिलाड़ियों के साथ-साथ एक कप्तान की भी जरूरत है. वहीं रिटेंशन से काफी कुछ साफ हो गया है कि इन टीमों के कप्तान कौन बन सकते हैं.
लखनऊ का कप्तान बनेगा ये खिलाड़ी
बता दें कि मेगा ऑक्शन से पहले कल रिटेंशन में पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को रिटेन ही नहीं किया. राहुल ने खुद ही ये फैसला किया था कि वो इस साल ऑक्शन में उतरना चाहते हैं. दरअसल खबरों में ये बात सामने आई है कि लखनऊ की टीम ने पहले ही केएल राहुल को एक अच्छे दाम पर अपनी टीम में शामिल करने के की बात कही हुई है. राहुल लंबे समय से लखनऊ की टीम के संपर्क में हैं. हालांकि रिटेंशन से पहले उनका लखनऊ का कप्तान बनना तय नहीं था, लेकिन अब रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद एक बात साफ है कि ये खिलाड़ी लखनऊ की टीम से ही जुड़ने वाला है.
हो चुका है बड़ा बवाल
इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार, केएल राहुल का 30 नवंबर तक पुरानी फ्रेंचाइजी के साथ करार था. ऐसे में ये खिलाड़ी इस समय अवधि से पहले ही दूसरी फ्रेंचाइजीके संपर्क में आ गया. यह नियम के खिलाफ है. इस खिलाड़ी से लखनऊ की टीम ने संपर्क किया है. लखनऊ की टीम में आने के लिए उन्हें मोटी रकम ऑफर की गई है. ऐसा कहा गया है कि राहुल को लखनऊ टीम की तरफ से 20 करोड़ रुपये ऑफर किए गए हैं. इस बात के लिए पंजाब किंग्स ने बीसीसीआई से इसकी शिकायत भी की है. बीसीसीआई इस वक्त इसकी जांच कर रहा है.
पंजाब के लिए किया कमाल
भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल बहुत ही धाकड़ बल्लेबाज हैं, उनकी लंबे छक्के लगाने की कला से सभी वाकिफ हैं. पंजाब किंग्स की तरफ से केएल राहुल 2018 से खेल रहे हैं और उन्होंने हर सीजन में पंजाब के लिए 500 से ज्यादा रन ठोंके हैं. 2020 में जहां इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाकर सीजन की ऑरेंज कैप जीती. वहीं इस साल भी राहुल ऑरेंज कैप जीतने से सिर्फ थोड़ी ही पीछे रह गए. हालांकि उनकी टीम पंजाब ने कभी भी अपने कप्तान का साथ नहीं दिया.
पंजाब ने इन खिलाड़ियों को रिटेन किया
केएल राहुल को ड्रॉप करने वाली पंजाब किंग्स ने इस सीजन मयंक अग्रवाल और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ही रिटेन किया है. ये फ्रेंचाइजी हर साल कई स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करती है लेकिन हर साल इस टीम को खाली हाथ ही लौटना पड़ता है.