RCB vs LSG Match: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में प्लेऑफ के मुकाबले 24 मई से शुरू हो रहे हैं. प्लेऑफ का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा, इन दोनों टीमों के बीच ये मैच पहला क्वालीफायर होगा. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा, ये मैच 25 मई को होगा.
इन दोनों टीमों के लिए खिताब जीतना मुश्किल
लीग स्टेज की प्वाइंट टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. लखनऊ (LSG) और बैंगलोर (RCB) की टीमें प्वाइंट टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर रही थी. इन दोनों टीमों के लिए आईपीएल का खिताब जीतना सबसे मुश्किल रहने वाला है, ऐसा हम नहीं आकंड़े करते हैं. आईपीएल के इतिहास में अभी तक सिर्फ 1 टीम ही एलिमिनेटर मैच खेलने के बाद आईपीएल का खिताब जीत सकी है, ऐसे में इन दोनों टीमों के लिए ट्रॉफी तक का सफर काफी मुश्किल होगा.
इस टीम ने किया ये कारनामा
एलिमिनेटर मैच खेलने वाली टीम को खिताब जीतने के लिए लगातार 3 मैच जीतने होते हैं, इसलिए ये काम सभी टीमों के लिए सबसे मुश्किल होता है. आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इकलौती टीम है जिसने ये कारनामा किया है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने साल 2016 में एलिमिनेटर मैच खेलने का बाद खिताब अपने नाम किया था. उस समय टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के हाथों में थी. इस टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया था.
अहमदाबाद में होगा फाइनल मैच
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मैच 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 की विजेता टीमों के बीच ये फाइनल खेला जाएगा. आईपीएल 2022 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली 4 टीमें गुजरात टाइटंस (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) हैं. इन 4 टीमों में से सिर्फ राजस्थान रॉयल्स की टीम ही अभी तक आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, वही गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स पहली बार प्लेऑफ के मुकाबले खेलेंगी.