नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से शुरुआत से हो रही है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच खेला जाएगा. महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद सीएसके की केकेआर के खिलाफ पहले मैच में प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है. वहीं, नए कप्तान रवींद्र जडेजा टीम में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं.
ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
पिछले सीजन सीएसके ने केकेआर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. उसमें सबसे बड़ा योगदान ऋतुराज गायकवाड़ और फॉफ डुप्लेसिस का था, लेकिन इस बार सीएसके टीम में उनके डुप्लेसिस की जगह एक धाकड़ बल्लेबाज आया है. न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की एंट्री हुई है. कॉन्वे बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं, जो ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. तीसरे नंबर पर रॉबिन उथप्पा उतर सकते हैं. उथप्पा ने इस नंबर पर बैटिंग करते हुए पहले भी ढेरों रन कूटे हैं.
ये रह सकता है मिडिल ऑर्डर
चौथे नंबर पर अंबाती रायडू उतर सकते हैं. इस बल्लेबाज ने पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. पांचवे नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उतरना तय है. धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में शुमार हैं. छठे नंबर पर शिवम दुबे को जडेजा मौका दे सकते हैं.
मैच में जडेजा दिखाएंगे अपना दम
रवींद्र जडेजा कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर खिलाड़ी हैं. जो चंद गेंदों में ही मैच का पासा पलट देते हैं. उनके साथ ड्वेन ब्रावो को मौका मिलना तय है. ब्रावो की गिनती सीएसके के अहम प्लेयर्स में होती है. ब्रावो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकते हैं. वह काफी किफायती भी साबित होते हैं.
अंडर 19 के स्टार प्लेयर को मिल सकता है मौका
इस साल भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता है. इसमें राजवर्धन हंगरगेकर ने अहम भूमिका निभाई थी. रवींद्र जडेजा उन्हें मौका दे सकते हैं. वहीं, शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किए गए एडम मिल्ने को खेलने का चांस मिल सकता है. 11वें खिलाड़ी के लिए क्रिस जार्डन को मौका मिल सकता है. जार्डन के चार ओवर हार और जीत का अंतर करेंगे.